scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने दागा सत्येंद्र जैन के इस्तीफे का सवाल, केजरीवाल बोले- उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ही कहा है कि भ्रष्टाचार करना, देश के साथ गद्दारी करना है. वहीं, केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन कट्टर ईमानदार हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल-स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल-स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सत्येंद्र जैन को सोमवार को ईडी ने किया था गिरफ्तार
  • स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP को घेरा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जहां सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को लेकर सवाल दागा, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए. 

Advertisement

इससे पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ही कहा है कि भ्रष्टाचार करना, देश के साथ गद्दारी करना है. ऐसे में वो सत्येंद्र जैन जैसे भ्रष्टाचारी को बचाकर क्या देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि आज करप्शन के चार्ज में सत्येंद्र जैन मुख्य आरोपी हैं. क्या ऐसे व्यक्ति को पद पर बना रहना चाहिए?

स्मृति ने पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल ये स्पष्ट कर सकते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं?

वहीं, निचली अदालत ने भी कहा कि 16 करोड़ 39 लाख की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, इस पर केजरीवाल का क्या कहना है? क्या ये सच है कि 200 बीघा की जमी उन अवैध कॉलोनियों के आसपास है जिन्हें रेगुलराइज किया गया?

Advertisement

इधर, स्मृति ईरानी के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हमेशा से कह रहा हूं कि सत्येंद्र जैन कट्टर ईमानदार हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है. वो साफ निकलकर आएंगे. उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल दिया है, जिसे दुनियाभर के लोग देखने आ रहे हैं. उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए. 

सीबीआई ने 5 साल तक सत्येंद्र जैन को बदनाम किया: संजय सिंह

आम आदमी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी इससे पहले महसूस क्यों नहीं हुई? हिमाचल में सक्रियता के बाद झूठे केस में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई है. केंद्र सरकार और उनकी मंत्री स्मृति ईरानी इसलिए ऐसे मुद्दे उठा रही हैं ताकि देश के असल मुद्दों पर चर्चा न हो. मोदी जी ही सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देंगे और कम्पनी और जमीन की बातें फर्जी हैं. सीबीआई ने 5 साल तक सत्येंद्र जैन को बदनाम किया है. भाजपा का काला चेहरा पूरा देश देख रहा है. 

बता दें कि  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी. इससे पहले ईडी ने पिछले महीने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement