देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों के नतीजों पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के ग्रामीण इलाकों में भाजपा को बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है, जबकि कांग्रेस सिमटती जा रही है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 187 जिला पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पार्टी ने 6450 ग्राम पंचायत में बड़ी जीत दर्ज की है. स्मृति ने कहा कि पासीघाट म्युनसिपल काउंसिल में कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज बीजेपी को ग्रामीण इलाकों में समर्थन मिल रहा है. वो भी तब जब किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष की अन्य पार्टियां कृषि कानून पर भ्रम फैलाने में जुटी हैं. लेकिन सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच देश के जिस भी हिस्से में चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.
जब से कृषि सुधार बिल देश की संसद ने पारित किए तब से विपक्षी दल एक भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका आरोप रहा है कि देश की ग्रामीण जनता भारत सरकार के सामने अपनी पीढ़ा व्यक्त कर रही है।
- श्रीमती @smritiirani pic.twitter.com/DSHEealWIE
— BJP (@BJP4India) December 28, 2020
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में हाल ही में हुए उपचुनावों और अन्य चुनावों में भी बीजेपी को महाजीत मिली है. अगर आज हम उन राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रहे हैं, जहां कांग्रेस की सत्ता थी तो ये खास है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि पासीघाट म्युनसिपल काउंसिल में कांग्रेस का वही हाल हुआ, जो अमेठी में राहुल गांधी का हुआ था. दूसरी ओर केरल में भी बीजेपी की स्थिति मजबूत हुई है, जबकि वहां हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार मौत के घाट उतारा जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर स्मृति ईरानी ने कहा कि डीडीसी के चुनाव में जम्मू कश्मीर की धरती पर एक अनोखा इतिहास रच गया. इस चुनाव में भाजपा ने 75 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराकर, जनता के बीच मोदीजी के प्रति विश्वास को और मजबूत किया.