scorecardresearch
 

सोनिया गांधी ने कहा- असंवेदनशील हो गई सरकार, 700 शहीद किसानों का सम्‍मान करे

सोनिया गांधी ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में कहा, केंद्र की मोदी सरकार भारत की संपत्ति बेच रही है. जो भी सरकारी उप्रक्रम हैं, उनको लगातार खत्‍म किया जा रहा है. सोनिया गांधी ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
X
सोनिया गांधी (फाइल फोटो: गेटी इमेज)
सोनिया गांधी (फाइल फोटो: गेटी इमेज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर वार
  • महंगाई, किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

Sonia Gandhi Vs PM Narendra Modi: कांग्रेस (Congress) की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि आंदोलन और  किसानों की मौत को लेकर घेरा है. उन्‍होंने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. साथ ही कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

सोनिया गांधी ने ये बातें कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहीं. उन्‍होंने कहा कि जिन 700 किसानों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति केंद्र की मोदी सरकार को सम्‍मान करना चाहिए. किसानों और आम लोगों के जो भी मुद्दे हैं, उनके प्रति केंद्र सरकार असंवेदशील है.

वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष ने केंद्र सरकार को बढ़ती कीमत और विनिवेश के मुद्दे पर भी घेरा . उन्‍होंने कहा जिस तरह कीमतें बढ़ रही हैं, आम आदमी के लिए जीना मुश्किल हो गया है. सोनिया गांधी यहीं नहीं रुकी, उन्‍होंने ये भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भारत की संपत्ति बेच रही है. जो भी सरकारी उप्रक्रम (PSUs) हैं, उनको सरकार लगातार खत्‍म करने की कोशिश में लगी हुई है.

सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी उठाया. सोनिया गांधी ने संसदीय दल की बैठक में कहा की ये सरकार किसानों को लेकर कठोर रवैया अपना रही है. महंगाई से जनता त्रस्त है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई. 

Advertisement

इससे पहले 3 दिसंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर किसानों को घेरा था. वह अपने साथ मृत किसानों की लिस्‍ट (Rahul Gandhi on Farmers compensation) साथ लाए थे. उन्‍होंने कहा था कि हमने इन किसानों को मुआवजा भी दिया और नौकरी भी. राहुल गांधी ने इस लिस्‍ट को मंगलवार को संसद में भी पेश किया, उन्‍होंने कहा कि सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement