पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बीच गांधी परिवार शिमला में है. आज सुबह ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचीं. उनके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शिमला पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी यहां पहले से मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सोनिया चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि भले ही पंजाब में सियासी उठापटक चल रही है, लेकिन सोनिया गांधी यहां परिवार के साथ छुट्टी मनाने पहुंची हैं. प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ शिमला में पहले से मौजूद हैं.
प्रियंका का शिमला में 3 दिन तक रुकने का कार्यक्रम है. प्रियंका गांधी वाड्रा चंडीगढ़ से सड़क मार्ग होते हुए शनिवार सुबह 11 बजे शिमला के पास छराबड़ा स्थित अपने आशियाने में पहुंचीं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान प्रियंका के घर के आसपास तैनात किए गए हैं.
प्रियंका का शिमला में है घर
इससे पहले जून 2021 को प्रियंका शिमला आईं थीं और 3-4 दिन यहां रुकी थीं. वे मार्च 2021 में भी यहां आई थीं. बता दें कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है. छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस है. बताया जा रहा है कि गांधी परिवार यहीं रुका हुआ है.
चंडीगढ़ जा सकते हैं राहुल गांधी
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे. इस दौरान सिर्फ 40 लोगों को इजाजत दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार पंजाब में ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर सिंह रंधावा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.