scorecardresearch
 

बजट सत्र में संसद की पहली बेंच पर अकेले क्यों बैठी दिखीं सोनिया गांधी?

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में पहली पंक्ति में निर्धारित अपनी बेंच पर अकेली बैठीं नजर आईं. सोनिया गांधी के पास बैठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनसे बात करते नजर आए.

Advertisement
X
राष्ट्रपति के अभिभाषण में कांग्रेस की ओर से अकेली शामिल हुईं सोनिया गांधी (फोटो- PTI)
राष्ट्रपति के अभिभाषण में कांग्रेस की ओर से अकेली शामिल हुईं सोनिया गांधी (फोटो- PTI)

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में पहली पंक्ति में निर्धारित अपनी बेंच पर अकेली बैठीं नजर आईं. दरअसल, उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत जोड़ो यात्रा के समापन के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कश्मीर में हैं, लेकिन वहां खराब मौसम के कारण वह श्रीनगर में फंसे हुए थे. 

Advertisement

इस दौरान सोनिया गांधी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ दोनों ने स्वागत किया. सोनिया गांधी के पास बैठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनसे बात करते नजर आए.

हालांकि सोनिया गांधी को टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के साथ लगभग आधे घंटे तक बातचीत करते देखा गया, जो उनके पीछे एक पंक्ति में बैठे थे. हालांकि ये भी एक संयोग ही था कि TMC ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया था. राष्ट्रपति मुर्मू का भाषण शुरू होने से पहले डेरेक ओ'ब्रायन और गांधी को लंबी बातचीत करते देखा गया.

संयुक्त बैठक शुरू होने से पहले भाजपा सांसदों को जेपी नड्डा को बधाई देते देखा गया, जिनका पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था.

Advertisement

AIADMK नेता एम थम्बी दुरई और DMK के टीआर बालू ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की. वहीं, आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने और लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद पीएम मोदी ने चिराग पासवान से उनकी मां के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली.

बजट सत्र के पहले दिन संसद की संयुक्त बैठक में अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है जो स्थिर, निडर, निर्णायक' है, जो विरासत पर जोर दे रही है. साथ ही बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement