समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले को लेकर आयोजित की गई नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमिलनाडु में परीक्षा से पहले तीन विद्यार्थियों की खुदकुशी का मामला उठाया और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि तमिलनाडु में छात्राओं की खुदकुशी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे की हत्या है.
बता दें कि आज देश भर में लगभग 3800 केंद्रों पर NEET परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक आयोजित की गई.
NEET परीक्षा से पहले दुखद खबर तमिलनाडु से आई जहां परीक्षा से ऐन पहले 3 बच्चों ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद तमिलनाडु में विपक्षी दल इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे.
इसी मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, " NEET की परीक्षा से पहले कल मदुरै की एक परीक्षार्थी द्वारा आत्महत्या की खबर से देश का हर बाल-बच्चे वाला परिवार स्तब्ध है. श्रद्धांजलि! हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है. ये हत्या है. इसके साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारे की भी हत्या हुई है. "
NEET की परीक्षा से पहले कल मदुरै की एक परीक्षार्थी द्वारा आत्महत्या की ख़बर से देश का हर बाल-बच्चे वाला परिवार स्तब्ध है. श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2020
हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है. ये हत्या है.
इसके साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारे की भी हत्या हुई है. #NEET#NoMoreBJP
बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. इन याचिकाओं में परीक्षा स्थगित करने या रद्द करने की मांग की गई थी. तब अदालत ने कहा था कि प्रशासन परीक्षा संचालन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.
बता दें कि मदुरै में एक लड़की के अलावा धरमपुरी और नमक्कल में भी 19 और 21 साल के 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा से पहले खुदकुशी कर ली थी. वे अपने घरों में छत से लटके पाए गए थे.