यूपी के बलिया जिले में गुरुवार को हुए गोलीकांड को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने शुक्रवार शाम 4 बजे इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सुप्रिया श्रीनेत ने पीसी में कहा कि ये सिर्फ यूपी में हो सकता है, विधायक सुरेन्द्र सिंह डिफेंड करते हैं कि सेल्फ डिफेंस में गोली चला रहे थे. जवाबदेही किसकी है, छोटे अधिकारियों का तबादला होता है, ये सूबे के मुखिया क्या कर रहे थे, उनकी जिम्मेदारी है.
बाराबंकी के सतरिख इलाके में दलित युवती की रेप के बाद हत्या के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा दिन नहीं होता जब अखबार उठाइए और कोई भयावह घटना सामने ना आए. गुंडाराज है यूपी में, अगर योगी जी अपराध नहीं रोक सकते तो इस्तीफा दें. हम बार-बार ये मांग कर रहे हैं."
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "यूपी में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटीं. खबरों के अनुसार 4 घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली. महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है."
क्या था बलिया विधायक का बयान
आपको बता दें कि बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने आरोपी को लेकर बयान दिया था. विधायक ने कहा था कि आरोपी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था, "धीरेंद्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाया होता, तो कम से कम उसके परिवार के दर्जनों लोग मार दिए गए होते. जिस तरह से प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है, मैं आग्रह करूंगा कि दूसरे पक्ष की बात भी करें."
बलिया विधायक ने आगे कहा था, "अगर आरोपी ने गोली चलाई तो वो आत्मरक्षा में चलाई है, ये अपराध हो सकता है लेकिन आत्मरक्षा के लिए ही लाइसेंस मिलती है. लेकिन उनके सामने मरने और मारने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था."