बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राम कदम ने मुंबई पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया. इसके साथ ही राम कदम ने उद्धव सरकार पर बॉलीवुड ड्रग माफिया को बचाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'शिवसेना नेता ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी मुंबई पुलिस पर अपने फायदे के लिए दबाव बना रही है ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय न मिले और बॉलीवुड-ड्रग माफिया और नेताओं को बचाया जा सके. कंगना रनौत, झांसी की रानी हैं, जो इन सभी धमकियों से नहीं डरती हैं.'
इससे पहले कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?
कंगना रनौत ने यह बयान शिवसेना नेता संजय राउत के उस आर्टिकल पर दिया, जिसमें उन्होंने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं. इस तरह मुंबई पुलिस के बारे में बयान नहीं देना चाहिए जबकि वो खुद इस शहर में रहती हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम उनसे अपील करते हैं कि वो मुंबई ना आएं. उनके बयान मुंबई पुलिस का अपमान हैं और इस बारे में गृह मंत्रालय को एक्शन लेना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार में जुबानी जंग जारी रही है.