scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल में भी चलेंगे बुलडोजर, शुभेंदु अधिकारी ने जनसभा में किया दावा

शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान कहा कि जल्द ही उनके राज्य में भी उत्तर प्रदेश की तरह ही बुलडोजर चलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में जल्द ही भाजपा की राष्ट्रवादी सरकार चुनाव जीतकर सत्ता में आएगी. हालांकि शुभेंदु अधिकारी बोले कि वे यह नहीं कह रहे हैं कि दिसंबर में बंगाल की ममता सरकार गिर जाएगी.

Advertisement
X
शुभेंदु अधिकारी (File Photo)
शुभेंदु अधिकारी (File Photo)

पश्चिम बंगाल की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर जारी है. BJP विधायक और सूबे में  विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को अपने गृहनगर कांथी में एक सभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जल्द बंगाल में भी उत्तर प्रदेश (UP) की तरह ही बुलडोजर चलेंगे.

Advertisement

सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु ने कहा, 'बंगाल में जल्द ही भाजपा की राष्ट्रवादी सरकार चुनाव जीतकर सत्ता में आएगी. डबल इंजन की सरकार होगी और यहां भी उत्तर प्रदेश की तरह ही बुलडोजर चला करेंगे. रैली के दौरान शुभेंदु ने अपनी 'दिसंबर मिस्ट्री' का भी खुलासा किया.

चुनाव जीतकर सत्ता में आएंगे: शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वे यह नहीं कह रहे हैं कि दिसंबर में बंगाल की ममता सरकार गिर जाएगी. उन्होंने तो सिर्फ दिसंबर की तीन महत्वपूर्ण तारीखों का उल्लेख किया है. शुभेंदु ने आगे कहा कि उन्होंने ये कभी नहीं कहा कि वे सरकार बदलेंगे. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि विधायक सरकार गिराएं? या फिर बीजेपी को चुनाव जीतकर सत्ता में आना चाहिए?

अगले साल बड़ी घटनाएं होने की बात कही

Advertisement

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में दिसंबर (12, 14 और 21) की तीन तारीखों में कुछ बड़े घटनाक्रम होने का ऐलान करके सियासी सरगर्मी बढ़ा दी थी. रैली को संबोधित करते हुए नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु ने संकेत दिया था कि अगले साल बड़ी घटनाएं होंगी. 

सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार ने दी थी सफाई

हाल ही में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ जमीयत उलमा ए हिन्द ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट में याचिका आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस पर जवाब मांगा था. उसपर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया. यूपी सरकार ने SC में कहा था कि नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई हो रही है. 

Advertisement
Advertisement