सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने विवादित बयान से पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अब पार्टी के ही कुछ नेता स्वामी के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं. इसी कडी में अब सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जोर देकर कहा गया है कि स्वामी बसपा के एजेंट हैं और वे 2024 से पहले पार्टी भी छोड़ सकते हैं. आजतक से बात करते हुए रोली तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा है.
वे कहती हैं कि मैं तो एक लीडर हूं, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य डीलर हैं. वे बसपा के एजेंट हैं. मुझे तो लगता है कि मौर्य सपा को और ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे और हो सकता है कि वे 2024 से पहले पार्टी भी छोड़ दें. सपा नेता ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि कोई कैसे भगवान राम और रामचरित मानस का अपमान कर सकता है. अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उनकी तरफ से ना सिर्फ विवादित बयान दिया गया, बल्कि बाद में कई मौकों पर उन्होंने उस पर सफाई भी दी.
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजतक के साथ बातचीत में कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुलसीदास की रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं, जिनपर हमें आपत्ति है. क्योंकि किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का कोई अधिकार नहीं है. तुलसीदास की रामायण की चौपाई है. इसमें वह शुद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं.