scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, 3 दिन बाद राजस्थान में प्रवेश करेगा काफिला

एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार सुबह यात्रा उज्जैन से फिर शुरू हुई और मध्य प्रदेश दौरे के अंतिम चरण आगर मालवा जिले के लिए रवाना हुई. बता दें कि 12 दिनों के सफर में भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 380 किमी की दूरी तय करने वाली है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उज्जैन पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उज्जैन पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश के उज्जैन में है. राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी इस यात्रा में गुरुवार को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल और स्वरा की यात्रा में साथ चलते फोटो शेयर की गई. 

Advertisement

दरअसल, बुधवार को एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार सुबह यात्रा उज्जैन से फिर शुरू हुई और मध्य प्रदेश दौरे के अंतिम चरण आगर मालवा जिले के लिए रवाना हुई. बता दें कि 12 दिनों के सफर में भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 380 किमी की दूरी तय करने वाली है.

बता दें कि कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसकी शरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा को 84 दिन बीत चुके हैं. यानी आज इसका 85वां दिन है. इतने दिनों में यात्रा तमिलनाडु से केरल, कर्नाटक, तेलगाना और महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गई है. 

अमेरिका

मध्य प्रदेश में अब तक की यात्रा के दौरान उज्जैन में राहुल गांधी महाकाल मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं.  भारत जोड़ो यात्रा के 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने की उम्मीद है.

Advertisement

वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि 'भारत जोड़ो यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों का क्या काम? राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को कदम ताल करते देखा. यह वही स्वरा भास्कर है, जो देश की सेना पर मॉब लिंचिंग, हॉरर किलिंग जैसे घृणित  आरोप लगाती रही हैं. यह पाकिस्तान के समर्थन में तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए भी नहीं थकती हैं. सेना के खिलाफ बोलने वाली ऋचा चड्डा के साथ भी यही खड़ी दिखाई देती हैं और आज यह राहुल गांधी के साथ हैं'

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जब हम इस पर सवाल उठाएंगे तो राहुल गांधी और उनकी  पार्टी इसको राजनीति कह कर पल्ला झाड़ लेगी. गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कि इस यात्रा में जिस तरह के लोग शामिल हो रहे हैं, उससे तो यही लगता हे कि वह टुकड़े टुकड़े गैंग की मानसिकता रखने वालों को मजबूत करने उनको समर्थन देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है.

भारत जोड़ो यात्रा का एक दिल छू लेने वाला पहलू सामने आया था. यहां यशव नाम के 10 साल के बच्चे ने यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के हाथ में अपनी गुल्लक थमा दी थी. यशव ने राहुल को गुल्लक देते हुए कहा था कि पैसे की वजह से भारत जोड़ो यात्रा रुकनी नहीं चाहिए और ये पैसे भारत जोड़ो यात्रा के काम आएंगे.

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में रैपर डिवाइन ने इंदौर में एक संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी थी. म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी मोबाइल से कार्यक्रम की तस्वीरें लेते हुए नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement