तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 6 नवंबर को 50 जगहों पर रैली करना चाहता है. रूट मार्च निकल अलग-अलग जगह जनसभा करने की तैयारी है. लेकिन तमिलनाडु पुलिस ने RSS को सिर्फ तीन जगहों पर ही रैली करने की इजाजत दी है. 47 जगहों पर उसकी मांग को खारिज कर दिया गया है. कानून व्यवस्था का हवाला देकर ये फैसला दिया गया है. अब ये मामला मद्रास हाई कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने कहा है कि वो चार नवंबर को इस मुद्दे पर कोई फैसला सुनाएगा. पहले पुलिस की रिपोर्ट को समझा जाएगा, उसी के आधार पर कोई फैसला आएगा.
अभी के लिए तमिलनाडु पुलिस ने संघ को Perambalur, Kallakurichi और Cuddalore में रैली करने की इजाजत दी है. वहीं प्रशासन ने RSS को 23 इनडोर मीटिंग करने की भी मंजूरी दी है. लेकिन 24 जगहों पर उसकी उस मांग को भी खारिज किया गया है. कानून व्यवस्था का हवाला देकर ये परमीशन नहीं दी गई है.
पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उस रिपोर्ट में विस्तृत रूप से बताया गया है कि कुछ जगहों पर RSS की रैली से कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. इसी वजह से रैली करने की इजाजत नहीं दी गई है. अब ये फैसला सही है या गलत, इसका फैसला चार नवंबर को होगा.