scorecardresearch
 

'...तो BJP के साथ संबंधों पर फिर से सोचेंगे', दक्षिण में NDA के बड़े घटक का चौंकाने वाला बयान

तमिलनाडु बीेजेपी चीफ अन्नामलाई द्वारा जयललिता को लेकर दिए गए बयान को लेकर AIADMK नाराज हो गई है. AIADMK नेता जयकुमार ने कहा कि उन्हें संयमित रहकर गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में विचार करना पड़ेगा.

Advertisement
X
अन्नामलाई और AIADMK नेता डी जयकुमार (फाइल फोटो)
अन्नामलाई और AIADMK नेता डी जयकुमार (फाइल फोटो)

तमिलनाडु में एनडीए की सहयोगी AIDMK के साथ उसके संबंध खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं. AIADMK ने तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई की ओर से पार्टी की आलोचना करने पर आपत्ति जताई है. पार्टी के नेता डी जयकुमार ने पूछा है कि क्या दिल्ली के नेताओं ने उन्हें इस तरह के बयान देने की मंजूरी दी है. 

Advertisement

दक्षिणी राज्य के पूर्व मंत्री जयकुमार ने सोमवार को कहा कि अगर अन्नामलाई को संयमित नहीं किया गया तो वह भगवा पार्टी के साथ संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर हो जाएगी. मीडिया से बात करते हुए डी जयकुमार ने कहा, "क्या अन्नामलाई की मंशा है कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में एक सीट न जीते और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री न बनें? क्या उनकी गतिविधियां इसी दिशा में नहीं बढ़ रही हैं?"  

जयकुमार ने कहा कि अन्नामलाई की ओर से आलोचना करना अस्वीकार्य है. उन्हें आश्चर्च है कि करप्शन के बारे में बात करने के शौकीन अन्नामलाई कर्नाटक में बीजेपी से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप क्यों हैं? जयकुमार ने पूछा, "क्या कर्नाटक में उनके चुनाव प्रचार के बावजूद भाजपा कर्नाटक में जीत गई? वह विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में बात क्यों नहीं करते." 

Advertisement

AIADMK ने संकेत देते हुए कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी अपने दम पर कुछ भी नहीं है. जयकुमार ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की मजबूत उपस्थिति ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित की. पूर्व मंत्री ने कहा, "बीजेपी ने 20 साल के अंतराल के बाद आज अन्नाद्रमुक की वजह से चार विधायकों के साथ राज्य विधानसभा में प्रवेश किया. क्या अन्नामलाई इससे इनकार करेंगे? बीजेपी को पहचान तभी मिलेगी जब वह अन्नाद्रमुक गठबंधन में रहेगी." 

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अन्नामलाई पार्टी की आलोचना करना जारी रखते हैं और बीजेपी नेतृत्व ने 'अपरिपक्व' अन्नामलाई को नहीं रोका तो भगवा पार्टी के साथ अपने गठबंधन पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.  

गठबंधन धर्म का पालन करें अन्नामलाई: AIADMK

उन्होंने कहा, "अन्नामलाई को संयमित रहना चाहिए और गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए." जयकुमार ने सत्तारूढ़ द्रमुक खेमे में सहज संबंधों की ओर इशारा किया, जहां द्रमुक द्वारा 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान हुई परेशानियों के बावजूद कांग्रेस संयमित रही. 

हम बीजेपी में बदलाव नहीं चाहते: जयकुमार

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के राज्य नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं, जयकुमार ने जवाब दिया, "यह हमारी मांग नहीं है. हम चाहते हैं कि उन्हें संयमित रखा जाए. याद रखें कि अन्नाद्रमुक एक विशाल बरगद के पेड़ की तरह है और भाजपा केवल एक पौधे की तरह है." 

Advertisement

पनीरसेल्वम बोले- अन्नामलाई की राजनीतिक अपरिपक्वता 

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने राज्य बीजेपी चीफ की आलोचना की और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर अन्नामलाई की कथित टिप्पणी उनकी "राजनीतिक अपरिपक्वता" को दर्शाती है.  

अन्नामलाई ने क्या कहा था?  

बीजेपी अध्‍यक्ष अन्नामलाई ने AIADMK पार्टी की मुखिया और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्‍हें आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था. हालांकि इस मामले में जयललिता आरोपी थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उनका निधन हो गया था. इस मामले में उनकी सहयोगी शशिकला समेत अन्य लोग दोषी ठहराए गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement