पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के साथ ही तीन अन्य राज्यों में भी इसी साल चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए पुरजोर तैयारियां कर रहे हैं. केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी प्रदेशों की चुनावी बाजी जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी के नेता जहां चुनावी राज्यों का लगातार दौरा कर रहे हैं, वहीं सांगठनिक तैयारियों पर भी पार्टी का जोर है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को चार राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी का ऐलान कर दिया है. नड्डा ने चुनाव प्रभारी के साथ ही सह प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. इसकी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को असम का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. डॉक्टर जितेंद्र सिंह को असम का सह चुनावी प्रभारी नियुक्त किया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
जी किशन रेड्डी को तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को तमिलनाडु का सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी सूची के मुताबिक जेपी नड्डा ने प्रहलाद जोशी को केरल का चुनावी प्रभारी और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉक्टर अश्वथ नारायण को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी तरह पुडुचेरी के चुनाव प्रभारी का दायित्व अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि इस साल इन चार राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि बीजेपी बंगाल में इस बार ममता बनर्जी की सरकार उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में भी एआईडीएमके के साथ गठबंधन की चर्चा है. केरल में भी बीजेपी पूरा जोर लगा रही है.