scorecardresearch
 

लोकसभा स्पीकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय... NDA की मीटिंग में ये डिमांड कर सकते हैं चंद्रबाबू नायडू

गठबंधन सरकार में आंध्र प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा और विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा सीट जीतने वाले चंद्रबाबू नायडू का बड़ा योगदान रहने वाला है. नायडू की टीडीपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू. (PTI Photo)
तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू. (PTI Photo)

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे में केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए BJP को सहयोगी दल की मदद लेनी ही पड़ेगी. इस गठबंधन सरकार में आंध्र प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा और विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा सीट जीतने वाले चंद्रबाबू नायडू का बड़ा योगदान रहने वाला है.

Advertisement

नायडू की टीडीपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसलिए अब माना जा रहा है कि एनडीए सरकार को समर्थन देने के बदले चंद्रबाबू नायडू सरकार में बड़ी हिस्सेदारी मांग सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि नायडू की सबसे बड़ी डिमांड लोकसभा स्पीकर पद को लेकर रहने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू आखिर किन मंत्रालयों की मांग कर सकते हैं. नायडू 5 से लेकर 6 या फिर इससे ज्यादा भी मंत्रालय मांग सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पटना टू दिल्ली की फ्लाइट में आगे पीछे की सीट पर नीतीश-तेजस्वी की यात्रा

ये डिमांड कर सकती है TDP

1. लोकसभा स्पीकर का पद
2. सड़क-परिवहन
3. ग्रामीण विकास
4. स्वास्थ्य
5. आवास एवं शहरी मामले
6. कृषि
7. जल शक्ति
8. सूचना एवं प्रसारण
9. शिक्षा
10. वित्त (MoS)

ये भी पढ़ें: 7 राज्यों में क्लीन स्वीप, केरल में भी कमल... NDA को इन राज्यों ने कराया 'बहुमत' पार

Advertisement

स्पेशल स्टेटस मांग सकते हैं नायडू

मंत्रालय में इन डिमांड्स के अलावा चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस भी मांग सकते हैं. यह उनकी काफी पुरानी मांग रही है. बता दें कि स्पेशल स्टेटस का दर्जा ऐसे राज्यों को दिया जाता है, जो ऐतिहासिक रूप से देश के बाकी हिस्सों की तुलना में पिछड़े हुए हैं. इसका फैसला राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) लेता रहा है. तेलंगाना के अलग होने के बाद से ही चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस यानी विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि हैदराबाद के तेलंगाना के पास जाने के बाद आंध्र प्रदेश की आर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है.

NDA के 5 बड़े सहयोगी

क्रमांक पार्टी सीटें
1. टीडीपी 16
2. जेडीयू 12
3. शिवसेना 7
4. LJP (रामविलास) 5
5. जेडीएस 2
Live TV

Advertisement
Advertisement