कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले टीपू सुल्तान के नाम पर छिड़ा सियासी घमासान बढ़ता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया पर वीडिया जारी कर खुद को टीपू सुल्तान का फॉलोवर और गोडसे को आतंकी बताया है. दानिश अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दानिश अली कहते नजर आ रहे हैं कि मैं इस वक्त हिंदुस्तान के सबसे पहले फ्रीडम फाइटर टीपू सुल्तान की मजार पर हूं. वे आगे कहते हैं कि मुझे फख्र है कि मैं टीपू सुल्तान का फॉलोवर हूं. दानिश अली सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कर्नाटक के अध्यक्ष को भी चुनौती देते नजर आ रहे हैं.
दानिश अली ने कहा है कि जो गोडसे के फॉलोवर हैं, उस आतंकी के फॉलोवर हैं, उनको चैलेंज करना चाहता हूं. वो टीपू सुल्तान के फॉलोवर को चैलेंज कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मैं टीपू सुल्तान की मजार से नलिन कतिल को चैलेंज करना चाहता हूं कि टीपू सुल्तान का फॉलोवर हूं. दानिश अली ने ये भी कहा है कि मैं गोडसे के फॉलोवर्स से विचारधारा की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं.
गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से टीपू सुल्तान के अनुयायियों को जंगल में भेजने का आह्वान किया था. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा था कि ये आपको तय करना है कि आप राम के भक्त, हनुमान के भक्तों के साथ हैं या टीपू सुल्तान के अनुयायियों के साथ हैं. उन्होंने ये सवाल भी किया था कि क्या आप टीपू सुल्तान के अनुयायियों को जंगल में नहीं भेजोगे?
यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली ने अब इसी को लेकर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष को चुनौती दी है. बता दें कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनाव से पहले टीपू सुल्तान का जिन्न फिर से बोतल के बाहर आ गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि टीपू सुल्तान को मानने वाले लोग कर्नाटक का भला नहीं कर सकते.