बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप के आरोप का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद का व्यक्तित्व इस प्रकार का है कि उन्हें कोई भी बंधक बनाकर नहीं रख सकता है. इससे पहले शनिवार को तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाकर रखे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने रविवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद अपने बड़े भाई के इसी आरोप का जवाब दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “लालू प्रसाद लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, रेल मंत्री रहे, 2-2 प्रधानमंत्री को उन्होंने बनाया, लालकृष्ण आडवाणी को भी उन्होंने गिरफ्तार करवाया. इसलिए लालू प्रसाद का जो व्यक्तित्व है वह आरोपों से मैच नहीं खाता है.”
दरअसल, लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच में पिछले कुछ महीनों से रिश्ते काफी तल्ख बने हुए हैं और सूत्रों की मानें तो दोनों भाइयों के बीच पार्टी पर कंट्रोल के लिए सत्ता संघर्ष चल रहा है.
बता दें, इसी साल नवंबर में सुप्रीमो लालू प्रसाद का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो रहा है और खराब सेहत के कारण इस बात की भी संभावना है कि वह फिर से पार्टी के अध्यक्ष पद को स्वीकार ना करें. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर सत्ता संघर्ष चल रहा है.