scorecardresearch
 

'तेजस्वी को GDP का नहीं पता, वो विकास के मॉडल...', प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने क्राइम के सवाल पर कहा कि बस इतना कहना चाहता हूं कि 6 महीने पहले जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे तो उन्हें बिहार स्विट्जरलैंड दिख रहा था. अब उन्हें इसके उलट दिख रहा है. अगर अभी नीतीश कुमार पलटकर उनके पाले में चले जाएं तो बिहार उनको फिर बढ़िया दिखने लगा है.

Advertisement
X
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला.
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला.

पॉलिटिकल स्ट्रेटिजिस्ट और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला. तेजस्वी ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे, जिसपर प्रशांत किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राज्य में महागठबंधन (महागठबंधन) सत्ता में थी और तेजस्वी खुद डिप्टी सीएम थे तो ये राज्य उनके लिए स्विट्जरलैंड जैसा था.

Advertisement

तेजस्वी यादव पर बोला हमला

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'तेजस्वी यादव की कितनी समझ है? वो अगर जाति के मामले पर बोलें, रंगदारी, बालू और शराब माफिया पर बोलें तो बात हो सकती है. लेकिन तेजस्वी यादव विकास के मॉडल की चर्चा करें तो ये हास्यास्पद है. जो लोग 15 साल सत्ता में रहे हैं उन्हें जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ का नहीं पता तो ऐसे लोगों के बयान पर क्या टिप्पणी करना.

'नीतीश उधर चले जाएं तो...'

प्रशांत किशोर ने क्राइम के सवाल पर कहा कि बस इतना कहना चाहता हूं कि 6 महीने पहले जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे तो उन्हें बिहार स्विट्जरलैंड दिख रहा था. अब उन्हें इसके उलट दिख रहा है. अगर अभी नीतीश कुमार पलटकर उनके पाले में चले जाएं तो बिहार उनको फिर बढ़िया दिखने लगा है.

Advertisement

बता दें कि प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तेजस्वी यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि उनके शासन में राज्य 'राक्षस का शासन' बन गया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं. उन्हें अपराध बिल्कुल नजर नहीं आता. नीतीश कुमार असहाय हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार', पार्टी की लॉन्चिंग से पहले आजतक से बोले प्रशांत किशोर

इस बीच, किशोर ने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में 243 में से 40 उम्मीदवार जन सुराज पार्टी से मैदान में उतारे जाएंगे, जिसे वह 2 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि 2030 तक 70 से 80 महिलाओं को जन सुराज से नेता बनाया जाएगा और रेखांकित किया कि महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता उनकी समान भागीदारी से ही संभव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement