scorecardresearch
 

'सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ विपक्षी दलों का एकजुट होना जरूरी', हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां जहां भी मजबूत हों, उन्हें सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए. साथ ही कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की (फोटो- Hemant Soren Twitter)
तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की (फोटो- Hemant Soren Twitter)

बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी उनके आवास पर मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार को गिराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेने से मुलाकात के बाद कहा कि हम इस बात की वकालत करते रहे हैं कि क्षेत्रीय पार्टियां जहां भी मजबूत हों, उन्हें सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंके.

पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचने के बाद राजद नेता रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. बैठक के दौरान देश और प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

 

तेजस्वी यादव राजद का आधार मजबूत करने के लिए झारखंड पहुंचे और रांची के हरमू इलाके में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए यहां एयरपोर्ट पर एकत्र हुए. 

Advertisement

विशेष रूप से राजद झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार का एक घटक है और 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में केवल एक विधायक है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement