बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी उनके आवास पर मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार को गिराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा.
एजेंसी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेने से मुलाकात के बाद कहा कि हम इस बात की वकालत करते रहे हैं कि क्षेत्रीय पार्टियां जहां भी मजबूत हों, उन्हें सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंके.
पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचने के बाद राजद नेता रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. बैठक के दौरान देश और प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
बिहार राज्य के माननीय उप-मुख्यमंत्री भाई @yadavtejashwi जी से आवास में मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान देश और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/wBXfy0i0Wt
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 11, 2023
तेजस्वी यादव राजद का आधार मजबूत करने के लिए झारखंड पहुंचे और रांची के हरमू इलाके में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए यहां एयरपोर्ट पर एकत्र हुए.
विशेष रूप से राजद झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार का एक घटक है और 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में केवल एक विधायक है.
ये भी देखें