राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंज कसा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि बीजेपी शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है.
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है, ''दानापुर में पूर्व पार्षद पति की गोली मारकर हत्या मधेपुरा में दो व्यक्तियों की गोली मार हत्या पटना में फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या अररिया में मुंशी की गोली मारकर हत्या गया में BSF जवानों की हत्या नवादा में पिता की हत्या, बेटी ग़ायब BJP शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है.''
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में भी तेजस्वी ने बीजेपी-जेडीयू सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, ''नालंदा में जज पर अपराधियों का हमला छपरा में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या आरा में दवा व्यवसायी की हत्या पटना के दो व्यवसायियों का अपहरण सासाराम में पेट्रोल मालिक की हत्या दरभंगा में 10 करोड़ का सोना लूटा बेगूसराय के तीन बैंको में लूट चारों तरफ़ बिहार में महाराज का मंगलराज.''
दानापुर में पूर्व पार्षद पति की गोली मारकर हत्या
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 18, 2020
मधेपुरा में दो व्यक्तियों की गोली मार हत्या
पटना में फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
अररिया में मुंशी की गोली मारकर हत्या
गया में BSF जवानों की हत्या
नवादा में पिता की हत्या, बेटी ग़ायब
BJP शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है। https://t.co/rawo8Rkqce
उन्होंने और ट्वीट में बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा, '' बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज है. इनसे अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो ये 14वीं सदी के बासे पन्ने पलट-पलट बिहारवासियों को डराने-धमकाने लगेंगे. विडंबना है ग़ैर बिहारी भाजपाई भी यहाँ आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियाँ कर बिहार को बदनाम करते है.''