scorecardresearch
 

खम्मम में रैली कर ताकत दिखाएंगे केसीआर, केजरीवाल-अखिलेश और विजयन भी होंगे शामिल

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर अपनी पार्टी का नाम बदलने के बाद 18 जनवरी को खम्म में रैली कर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएंगे. केसीआर की इस रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और पी विजयन भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

साल 2023 की शुरुआत में ही सियासी गहगहमा बढ़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी कांग्रेस का खोया जनाधार वापस पाने की कोशिश में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं तो वहीं अन्य राजनीतिक दल भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) भी 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.

Advertisement

केसीआर ने इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 18 जनवरी को तेलंगाना के खम्मम जिले में विशाल रैली करने का ऐलान किया है. केसीआर की इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर इस रैली में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय एजेंडे का ऐलान कर सकते हैं. केसीआर ने ऐलान किया था कि संक्रांति पर्व के बाद अन्य राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में बीआरएस के संचालन के विस्तार में तेजी लाई जाएगी. तेलंगाना राष्ट्र समिति के भारत राष्ट्र समिति में औपचारिक रूप से नाम परिवर्तन के बाद पार्टी की ये पहली सार्वजनिक रैली होगी.

केसीआर ने अपनी रैली के मंच का उपयोग विपक्ष के समान विचारधारा वाले दलों की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए करने की रूपरेखा तैयार कर ली है. तेलंगाना सरकार के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार और बीआरएस के ने नामा नागेश्वर राव जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम केसीआर खम्म में एकीकरण जिला कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि केसीआर पिछले साल से ही 2024 के आम चुनाव से पहले समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. केसीआर ने पिछले साल अलग-अलग राज्यों के दौरे कर वहां के नेताओं से मुलाकात की थी. केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने और राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश का भी ऐलान किया था.

 

Advertisement
Advertisement