राज्यसभा में आज मॉनसून सत्र का 9वां दिन है. सत्र के शुरुआत से ही विपक्ष महंगाई पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्श कर रहा है और दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित की जा रही है. इसके चलते दोनो सदनों से 24 सासंद पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं. राज्यसभा से गुरुवार 3 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. अब कुल निलंबित सांसदों की संख्या 27 हो गई है.
इन सांसदों में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार पाठक हैं, जबकि निर्दलीय सांसद अजीत कुमार को निलंबित किया गया है. ये निलंबन एक सप्ताह के लिए किया गया है.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सभा में कहा कि सांसद सुशील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार पाठक, अजीत कुमार गुरुवार सुबह राज्यसभा में वेल में पहुंच गए और तख्तियां लहराईं और नारेबाजी की. उन्होंने चेयर का अपमान किया है. इसलिए उनके इस व्यवहार पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस प्रस्ताव पर उपसभापति ने वोटिंग कराई और सबकी सहमति के बाद तीनों सांसदों को नियम 256 के तहत, इस सप्ताह तक के लिए निलंबित कर दिया गया.
आपको बता दें कि 3 दिनों में 24 सांसद निलंबित किए गए. इनमें 20 राज्यसभा से और 4 लोकसभा से हैं. सोमवार को लोकसभा से 4 सांसद निलंबित किए गए और मंगलवार 19 सांसद सस्पेंड किए गए. बुधवार को फिर आप सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था.
सभी निलंबित सांसद, संसद में 50 घंटे का धरना दे रहे हैं. ये धरना दिन-रात दिया जा रहा है. ये धरना बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है और शुक्रवार शाम तक चलेगा.