पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा के दौरे पर हैं. त्रिपुरा दौरे पर पहुंचे डायमंड हार्बर सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं की ओर से काफिले पर हमला किए जाने का आरोप लगाया था.
अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अतिथि देवो भवः के नाम पर बीजेपी की ओर से जो किया गया वह सभी ने देखा. उन्होंने कहा कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर जाना चाहता था. हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी ने मुझे रोकने के लिए अपना बेस्ट दिया. मेरी कार पर हमला किया गया. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि हर सौ मीटर की दूरी पर वहां मेरे लिए रोड ब्लॉक किया गया था. इन सबके बाद काली मंदिर पहुंचा. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हमें डराने की जितनी कोशिश करेगी, त्रिपुरा में लोकतांत्रिक सरकार लाने की हमारी इच्छाशक्ति उतनी ही मजबूत होगी.
टीएमसी सांसद ने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने हमारा स्वागत किया, हम इसके लिए ऋणी रहेंगे. जो पार्टी लोकतंत्र की बात करती है, वह एक सांसद पर हमला होने दे रही है. यदि एक सांसद पर पुलिस के सामने हमला हो सकता है तो कल्पना कर सकता हूं कि त्रिपुरा की जनता कितनी सुरक्षित होगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है. हमारी योजना है- दुआरे सरकार, बीजेपी की योजना है- दुआरे गुंडा.
गृह मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बिप्लब देब को दोष नहीं दे सकता, उनको दिल्ली से नियंत्रित किया जाता है. जो दिल्ली से कहा जाता है, वे करते हैं. त्रिपुरा के लोगों की इच्छा की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि त्रिपुरा में टीएमसी के लिए कोई समर्थन नहीं है तो मेरे यहां आने से डरते क्यों हों? टीएमसी महासचिव ने कहा कि जब एक सांसद पर हमला हो रहा है तो गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बीजेपी ने खारिज किए आरोप
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की ओर से लगाए गए आरोप टीएमसी ने खारिज कर दिए हैं. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी की ओर से लगाए गए ये आरोप खारिज किए कि उनपर बीजेपी के समर्थकों ने हमला किया है. गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें कुछ लोग बीजेपी का झंडा लिए सड़क किनारे खड़े हैं. इनमें से कुछ लोग डंडे से कार पर हमला करते भी नजर आए थे.
(प्रेमा के इनपुट के साथ)