scorecardresearch
 

TMC का मिशन त्रिपुरा, 15 सितंबर को बड़ी रैली, अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में हल्ला बोल

पश्चिम बंगाल की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी 15 सितंबर को एक बड़ी रैली करने जा रही है.

Advertisement
X
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (PTI)
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 सितंबर को त्रिपुरा में टीएमसी की रैली
  • अभिषेक बनर्जी निकालेंगे पदयात्रा

पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपना विस्तार करने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी अब असम में अपने पैर पसार रही है. 15 सितंबर को टीएमसी त्रिपुरा में एक बड़ी रैली करने जा रही है, अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में इस दौरान एक पदयात्रा भी निकाली जाएगी. 

तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता चंद्रामणि भट्टाचार्य, रिताब्रत बनर्जी समेत अन्य नेता कुछ दिनों से त्रिपुरा में ही हैं और पार्टी के इन इवेंट्स की तैयारियों में जुटे हैं. हाल ही में कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में आने वालीं सुष्मिता देव भी पार्टी के इस मिशन में जुट गई हैं और ज़मीन पर काम कर रही हैं.

टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी के निशाने पर इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की बिप्लब देव सरकार रहेगी. टीएमसी की इस रैली की थीम लोकतंत्र बचाओ होने जा रही है. ये रैली तब हो रही है जब हाल ही में अगरतला और आसपास के जिलों में हिंसा हुई थी.

Advertisement

त्रिपुरा में बेस बना रही टीएमसी

बता दें कि अगरतला में बीजेपी और लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हुई थी. सड़कों पर तोड़फोड़ की गई, आगजनी हुई और कई लोग इस दौरान घायल भी हुए. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस भी अब प्रदेश की इस राजनीति में एंट्री ले रही है. 

अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी ने त्रिपुरा में अपना बेस मजबूत करने का प्लान बनाया है. पिछले दो महीनों में अभिषेक यहां कई बार आ चुके हैं. हाल ही में जब राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के IPAC की टीम को त्रिपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब अभिषेक बनर्जी वहां पहुंचे थे और बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया था.

त्रिपुरा में लंबे वक्त तक लेफ्ट पार्टियों का शासन रहा था, 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब हर किसी की नज़र 2023 के विधानसभा चुनाव पर है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement