कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संजीवनी साबित हो रही रेमडेसिविर को लेकर राजनीति भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट कर दावा किया है कि केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर के बंटवारे को लेकर बंगाल के साथ पक्षपात किया है. उनका दावा है कि सरकार ने गुजरात को रेमडेसिविर के 1.65 लाख डोज दिए, लेकिन बंगाल को सिर्फ 32 हजार डोज ही दिए गए हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक लिस्ट भी शेयर की है.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने रविवार को ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर की. इस लिस्ट में 21 से 30 अप्रैल के बीच केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर के इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर जानकारी है. इस लिस्ट को शेयर कर उन्होंने केंद्र सरकार पर रेमडेसिविर के बंटवारे को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मो-शा (प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह) बंगाल से नफरत करते हैं. सीएम ममता बनर्जी से केंद्र से कहा था कि वो ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने वाले राज्यों से दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन भेजने को ना कहे. हमें इसके लिए सजा दी जा रही है."
उन्होंने आगे लिखा, "अब केंद्र ने बंगाल को रेमडेसिविर के सिर्फ 32,000 वॉयल अलॉट किए हैं, जो गुजरात को अलॉट किए गए वॉयल (1.65 लाख) का 5वां हिस्सा है. गुजरात देश में दूसरा राज्य है, जिसे सबसे ज्यादा रेमडेसिविर मिले हैं."
बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,281 नए मामले सामने आए. 59 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां कोरोना के 7,28,061 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण से 10,884 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल यहां 81,375 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है.