scorecardresearch
 

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को कहा 'अमीरों का दलाल', BJP में आक्रोश

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया. इस बयान पर BJP ने कड़ा ऐतराज जताया और बनर्जी से माफी की मांग की.

Advertisement
X
कल्याण बनर्जी ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना. (फाइल फोटो)
कल्याण बनर्जी ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना. (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया और पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि को लेकर सरकार की आलोचना की. इस बयान पर BJP ने कड़ा ऐतराज जताया और बनर्जी से माफी की मांग की. 

Advertisement

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिम बंगाल के सेरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, पिछले तीन सालों से मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और पीएमएवाईजी (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) जैसी योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल को केंद्रीय निधि नहीं दी गई है. 

उन्होंने केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, "शिवराज चौहान 'अमीरों के दलाल' हैं. वे गरीबों के लिए काम नहीं करते, और इसीलिए उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया."

बनर्जी ने दावा किया कि 2021 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने में BJP की विफलता के चलते केंद्र ने राज्य को निधि देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "शिवराज चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के खिलाफ हैं. वे वहां सरकार बनाना चाहते हैं और बार-बार विफल हो रहे हैं. वे वहां कभी सत्ता में नहीं आएंगे. BJP नेता कहते हैं कि बंगाल को फंड मत दो."

Advertisement

मनरेगा फंड पर संसद में हंगामा
मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान TMC और डीएमके के सांसदों ने मनरेगा फंड में कथित देरी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. बनर्जी ने कहा, "पिछले तीन सालों से हमें फंड नहीं दिया गया. केंद्र कहता है कि 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड हैं. हमने कहा कि फर्जी कार्डों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करें, लेकिन 25 लाख मामलों की वजह से पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को फंड से वंचित नहीं किया जा सकता." इस हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

BJP का पलटवार, माफी की मांग
बनर्जी के 'दलाल' वाले बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने कहा, "एक वरिष्ठ सांसद द्वारा इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा, सभी को उनका हिस्सा मिल रहा है." 

चौधरी ने बनर्जी से माफी की मांग करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार केंद्रीय योजनाओं के नाम बदल देती है और भ्रष्टाचार में लिप्त है. एक मंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल गलत है. बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए."

Advertisement

केंद्र का जवाब: भेदभाव का आरोप गलत
लोकसभा में सरकार ने स्पष्ट किया कि मनरेगा फंड के वितरण में किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "चाहे तमिलनाडु हो या पश्चिम बंगाल, मोदी सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया. सामग्री लागत सहित लंबित मनरेगा बकाया जल्द ही जारी किया जाएगा." 

उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा, "यूपीए के शासनकाल में 2006-07 से 2013-14 तक पश्चिम बंगाल में व्यक्ति दिवस के लिए केवल 111 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जबकि एनडीए के तहत हमने 239 करोड़ व्यक्ति दिवस सृजित किए और 54,515 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं."

विवादों से पुराना नाता
कल्याण बनर्जी का यह बयान उनके विवादों से पुराने नाते को दर्शाता है. इससे पहले भी वे अपने बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. इस बार उनके इस बयान ने एक बार फिर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. अब देखना यह होगा कि इस विवाद का क्या नतीजा निकलता है और क्या बनर्जी अपनी बात पर कायम रहते हैं या माफी मांगते हैं. (इनपुट: एजेंसी)

Live TV

Advertisement
Advertisement