scorecardresearch
 

राज्यसभा में IT मंत्री से कागज छीनकर फाड़ने पर TMC सांसद शांतनु सेन सस्पेंड

गुरुवार को राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस जासूसी कांड पर बयान दे रहे थे तो उनके हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था.

Advertisement
X
TMC MP Santanu Sen suspended from Rajya Sabha
TMC MP Santanu Sen suspended from Rajya Sabha
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जासूसी कांड पर सदन में हंगामा
  • सस्पेंड किए गए टीएमसी सांसद

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेपर छीनकर फाड़ने वाले टीएमसी सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा (मॉनसून सत्र के लिए) से सस्पेंड कर दिया गया है. सरकार की ओर से उनके निलंबन का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया गया था. इस पर बहस के बाद सभापति ने टीएमसी सांसद को सस्पेंड करने का आदेश दिया. 

Advertisement

गुरुवार को राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस जासूसी कांड पर बयान दे रहे थे तो उनके हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था. इसके बाद सदन के अंदर जमकर हंगामा मचा और बाहर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. 

इस घटनाक्रम के बाद गुरुवार को ही केंद्र सरकार की ओर से विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव की बात कह दी गई थी. वहीं, इस बवाल के बाद शांतनु सेन ने आरोप लगाया था कि सदन स्थगित होने के बाद राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी उन्होंने उपसभापति से शिकायत की. 

शांतनु सेन ने कहा कि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अचानक हरदीप पुरी ने मुझे खराब तरीके से बुलाया, लेकिन मैं फिर भी गया. इसके बाद उन्होंने मुझे धमकाया और गाली दी. वो मुझे मारने के लिए आगे बढ़े थे. वहां मेरा घेराव किया गया. भगवान का शुक्र है कि मेरे अन्य सहयोगियों ने इसे देखा और मुझे बचाया. 

Advertisement

बवाल से पहले क्या बोले संचार मंत्री? 

इस बवाल से पहले राज्यसभा में पेगासस जासूसी कांड पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों ने पहले ही जारी रिपोर्ट का खंडन कर दिया है. मैं सभी सदस्यों से विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने का अनुरोध करता हूं. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. 

Advertisement
Advertisement