टूलकिट मामले में कांग्रेस और बीजेपी की रार बढ़ती जा रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस के दो नेताओं को नोटिस भेजा है. इस नोटिस के जरिए दोनों नेताओं को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम दफ्तर में दिल्ली पुलिस की जांच के अगले दिन अब यह नोटिस सामने आया है.
उधर, टूलकिट विवाद को लेकर कांग्रेस की तरफ से दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस के रवैये से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस शिकायत के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अभी बीजेपी नेताओंं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की है. वहीं, 23 मई को दिल्ली पुलिस की तरफ से दिए गए नोटिस पर कांग्रेस ने जवाब दिया है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से कहा कि रायपुर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है. इस मामले को आगे बढ़ाया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से संबित पात्रा के ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया टैग लगाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. यह नोटिस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से सोमवार को जारी किया गया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्विटर के पास क्या जानकारी है जिस वजह से उनकी तरफ से ऐसा लिखा गया. उस जानकारी को दिल्ली पुलिस के साथ भी साझा किया जाए.
बता दें कि टूलकिट विवाद का मामला तब से विवाद पकड़ता नजर आ रहा है जब संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाई है जिसके माध्यम से मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.