त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, लॉकेट चटर्जी, मिथुन चक्रवर्ती का नाम स्टार प्रचारको में शामिल है.
उम्मीदवारों की लिस्ट भी हो रही जारी
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों को दूसरी सूची भी जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें सिम्ना (ST) से बिनोद देबबर्मा, मंदाईबाजार (ST) से तरित देबबर्मा, सूर्यमणीनगर से राम प्रसाद पॉल, कृष्णपुर (ST) से बिकास देबबर्मा, कारबुक (ST) से अशीम त्रिपुरा, करमछरा (ST) से ब्रज लाल त्रिपुरा का नाम है. इससे पहले दोपहर में बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. अभी एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है.
16 फरवरी को विधानसभा चुनाव
बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान है. बीजेपी ने यहां पुरानी सहयोगी आईपीएफटी के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. गठबंधन में जूनियर पार्टनर को पांच सीटें दी हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की. मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सीएम साहा टाउन बारडोवली से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर उन्होंने पिछले साल हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले दिन में दिल्ली में बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पार्टी की पहली सूची जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 11 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है. साहा ने कहा था कि बाकी सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी.
बीजेपी ने 2018 का विधानसभा चुनाव इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ मिलकर लड़ा था और गठबंधन के सहयोगियों ने क्रमशः 48 और 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन ने 43 सीटें जीतकर 25 साल पुराने वाम मोर्चा शासन को सत्ता से हटा दिया था. राज्य में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन सत्ता में आ गया था. भाजपा को 35 और आईपीएफटी को आठ सीटें मिलीं थीं.