scorecardresearch
 

त्रिपुराः पूर्व CM बिप्लब देब जाएंगे राज्यसभा, उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया नाम का ऐलान

त्रिपुरा में राज्यसभा की एक सीट के लिए 22 सितंबर को उपचुनाव होगा. इस सीट के लिए बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को कैंडिडेट बनाया है. वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी. इसी साल 15 मई को बिप्लब देब की जगह माणिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं, बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मैं त्रिपुरा और यहां के लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (फाइल फोटो)

त्रिपुरा में राज्यसभा की एक सीट के लिए 22 सितंबर को उपचुनाव होगा. इसके लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को मैदान में उतारा है. दरअसल, डॉ. माणिक साहा के इस्तीफ़े से यह सीट ख़ाली हुई थी. डॉ. साहा को बिप्लब देब की जगह त्रिपुरा का सीएम बनाया गया था.

Advertisement

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओऱ से एक लेटर जारी किया गया है. इसमें त्रिपुरा में होने वाले आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए बिप्लब कुमार देब के नाम का ऐलान किया गया है. 22 सितंबर को चुनाव होने के बाद काउंटिंग की जाएगी. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नए सांसद का ऐलान कर दिया जाएगा.

वहीं बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मैं पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का आभारी हूं कि मुझे त्रिपुरा से राज्यसभा सांसद के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं त्रिपुरा और यहां के लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
 
दरअसल, इसी साल 15 मई को बिप्लब देब की जगह माणिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया गया था. इससे पहले त्रिपुरा की सिर्फ एक राज्यसभा सीट से अप्रैल 2022 में माणिक साहा राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे. उनका कार्यकाल अप्रैल 2028 में पूरा होना था. लेकिन इससे पहले ही सियासी उलटफेर हो गया.

Advertisement

वहीं बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 15 राज्यों में अपने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है. सूची के मुताबिक विनोद तावड़े को बिहार, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावडेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, तरुण चुघ को तेलंगाना, अरुण सिंह को राजस्थान, महेश शर्मा को त्रिपुरा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया.


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement