scorecardresearch
 

अनिल विज के एकाउंट पर कार्रवाई करने से ट्विटर का इनकार, दिशा रवि को लेकर किया था ट्वीट

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का एक्टिविस्ट दिशा रवि को लेकर किया गया ट्वीट विवादों में आ चुका है. बहुत से लोगों ने उनके ट्वीट को आपत्तिजनक और हिंसात्मक मानते हुए उनके ट्वीट की आलोचना की है.

Advertisement
X
हरियाणा सरकार में मंत्री 'अनिल विज' (फाइल फोटो)
हरियाणा सरकार में मंत्री 'अनिल विज' (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टिविस्ट दिशा रवि 'टूलकिट' मामले में गिरफ्तार हैं
  • अनिल विज ने उन्हें लेकर विवादित ट्वीट किया
  • ट्विटर ने कहा 'हमारे नियमों का उल्लंघन नहीं करता'

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का एक्टिविस्ट दिशा रवि को लेकर किया गया ट्वीट विवादों में आ चुका है. बहुत से लोगों ने उनके ट्वीट को आपत्तिजनक और हिंसात्मक मानते हुए उनके ट्वीट की आलोचना की है. जिसे लेकर कुछ लोगों द्वारा ट्विटर से शिकायत की गई कि उनके एकाउंट या उनके ट्वीट को ट्विटर से हटा लिया जाए. लेकिन ट्विटर ने उनके ट्वीट या एकाउंट को हटाने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

ट्विटर ने अनिल विज को भेजे ई-मेल में कहा है कि हमें आपके @ANILVIJMINISTER नाम के एकाउंट के एक कंटेंट को लेकर शिकायत मिली है. ट्विटर ने इस ट्वीट को भी मेंशन किया है. ये ट्वीट इस प्रकार था ''देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए. फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और.''

इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा है कि हमने शिकायत किए गए इस कंटेंट की जांच की है. ये ट्विटर द्वारा बनाए गए रूल्स का उल्लंघन नहीं करता. इस हिसाब से हमने की गई शिकायत पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है. 

आपको बता दें कि पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को किसान आंदोलन के लिए कथित टूलकिट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर आरोप है ग्रेटा थनबर्ग द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई 'टूलकिट' को बनाने में उनके द्वारा सहयोग किया गया है. उस टूलकिट में किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर माहौल बनाने को लेकर एक्शन प्लान था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement