scorecardresearch
 

केरल: CM पिनराई विजयन ने किया फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान, चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी और यूडीएफ

इन आरोपों पर राज्य सरकार पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बचकाना कहा है. राज्य सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे. फ्री वैक्सीन पार्टी के मैनिफेस्टो में भी है.

Advertisement
X
केरल के सीएम पिनराई विजयन. (फाइल फोटो)
केरल के सीएम पिनराई विजयन. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस, बीजेपी ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा
  • चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजनय के मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने वाले बयान को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग का रुख किया है. यूडीएफ और भाजपा ने रविवार को राज्य चुनाव आयोग के पास इस बात का विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

विपक्षी दलों का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह बयान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. यह एलान ऐसे समय पर किया गया है जब चार उत्तरी जिलों में 14 दिसंबर को अंतिम चरण के निकाय चुनाव होने वाले हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि यह बयान जल्दबाजी में दिया गया है और चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की कोशिश है.

वहीं,इन आरोपों पर राज्य सरकार पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बचकाना कहा है. राज्य सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे. फ्री वैक्सीन पार्टी के मैनिफेस्टो में भी है. शनिवार को विजयन ने कहा था कि राज्य में सभी को कोरोना वैक्सीन निशुल्क दी जाएगी. किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. वैक्सीन वितरण को लेकर सरकार का यही मत है. बता दें कि राज्य में तीन चरण में निकाय चुनाव हो चुके हैं. अंतिम चरण का मतदान होना है. पहले और दूसरे चरण का मतदान 8 और 10 दिसंबर को हुआ था.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी जोसेफ ने भी मुख्यमंत्री की इस घोषणा को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है.कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के संयोजक एमएम हसन का कहना है कि गठबंधन ने मुख्यमंत्री के बयान के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. यह घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी सीएम विजयन के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. उनका कहना है कि सीएम विजयन चुनाव के बीच ऐसे बयान से वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. 

बता दें कि केंद्र ने मंगलवार को कहा कि भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर द्वारा विकसित तीन COVID-19 वैक्सीन को लेकर चर्चा की जा रही है. उम्मीद है कि जल्दी ही इन्हें इस्तेमाल की अनुमति मिल जाएगी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement