द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को डिप्टी सीएम बनाया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कि उपमुख्यमंत्री कोई पद नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. तमिलनाडु के तीन विधायकों ने रविवार को दोपहर में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की टीम में कैबिनेट फेरबदल के तहत डीएमके सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरएन रवि ने तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाई. नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री उदयनिधि अपने पिता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. सेंथिल बालाजी ने इलेक्ट्रिसिटी, Prohibition and Excise मंत्री के रूप में शपथ ली. यह वही विभाग है जो पहले उनके पास था.
इसके अलावा, डॉ. गोवी चेझियान ने तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि आर राजेंद्रन को पर्यटन मंत्रालय मिला. एसएम नासर ने अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने इससे पहले मई 2021 से मई 2023 तक स्टालिन कैबिनेट में दूध और डेयरी विकास का पोर्टफोलियो संभाला था.
इन चारों के अलावा, के पोनमुडी ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला. शिव वी मेय्यानाथन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण के नए मंत्री के रूप में शपथ ली. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से राज्यपाल को उनके नामों की सिफारिश करने के एक दिन बाद चारों मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ. लेकिन बड़े घटनाक्रम में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. खेल मंत्रालय का प्रभार संभालने के अलावा, उदयनिधि को योजना और विकास विभाग भी आवंटित किया गया.
एक्स पर एक पोस्ट में उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'यह समझते हुए कि 'उपमुख्यमंत्री' कोई पद नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है... हम तमिलनाडु के लोगों के उत्थान के लिए फादर पेरियार (पेरारिंजर अन्ना) और मुथामिझारिंजर कलैनार द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में अपने साथी मंत्रियों के साथ मिलकर काम करेंगे.'