scorecardresearch
 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, गन्ना किसानों को मिल सकती है बड़ी राहत

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट की बैठक में एक्सपोर्ट इंसेंटिव स्कीम (निर्यात प्रोत्साहन योजना) के तहत चीनी मैन्युफैक्चर को 60 लाख टन स्वीटनर के एक्सपोर्ट के लिए 6 रुपये प्रति किलोग्राम इंसेंटिव के हिसाब से लगभग 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल सकती है. ये इंसेंटिव चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाये को जारी करने में मदद करेगा.  

Advertisement
X
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी बैठक (फाइल फोटो)
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी बैठक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज होनी है केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
  • बैठक में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक

किसानों की मांगों को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक सुबह 11.25 बजे शुरू होगी. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट की बैठक में एक्सपोर्ट इंसेंटिव स्कीम (निर्यात प्रोत्साहन योजना) के तहत चीनी मैन्युफैक्चर को 60 लाख टन स्वीटनर के एक्सपोर्ट के लिए 6 रुपये प्रति किलोग्राम इंसेंटिव के हिसाब से लगभग 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल सकती है. ये इंसेंटिव चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाये को जारी करने में मदद करेगा.  

चीनी मिल मालिकों को इस इंसेंटिव से गन्ना किसानों का एरियर क्लियर करना होगा, जिससे किसानों को सीधा फायदा होगा. मोदी कैबिनेट के इस फैसले से गन्ना किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा. मोदी सरकार का गन्ना किसानों के लिए ये बड़ा फैसला तब आ रहा है जब पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के किसान संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कैबिनेट के इस फैसले से मोदी सरकार संदेश देगी कि उनकी सरकार की प्राथमिकता में सबसे पहले किसान हैं. 

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान कृषि कानूनों के मसले पर बात की थी. कच्छ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार हर शंका का समाधान करने को तैयार है. 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसानों से कह रहा हूं कि उनकी हर शंका के समाधान के लिए सरकार तैयार है, किसानों का हित सरकार की प्राथमिकता है. हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए फैसले ले रहे हैं. देश के हर कोने के किसान नए कानूनों के साथ हैं. जो लोग भ्रम फैला रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं, किसानों के कंधों पर रखकर बंदूकें चलाई जा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement