उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए सियासी ज़मीन को मज़बूत करने के लिए कांग्रेस ने महिला वोटरों को अपने पक्ष में साधने का बड़ा सियासी दांव चला है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इसके लिए न सिर्फ महिला वोटरों को 40 फीसदी सीटें दी जाने की बात कह रही हैं, बल्कि महिलाओं के लिए घोषणा पत्र भी जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं यूपी की 5 करोड़ महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर कांग्रेस "लड़की हूं, लड़ सकती हूं ब्रिगेड" तैयार कर रही है.
महिलाओं को दी जाएंगी 40 फीसदी सीटें
इन चुनावों में महिलाओं को अहमियत देते हुए उन्हें 40 फीसदी सीटें देने का वादा किया है. प्रियंका गांधी ने कुछ दिन पहले लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि यूपी में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा बस चलता तो हम 50 प्रतिशत टिकट देते. कांग्रेस 40 फीसदी टिकट देती है तो सूबे की 403 सीटों में से करीब 160 महिला कैंडिडेट मैदान में होंगी.
महिलाओं के लिए प्रियंका का 'मिशन शक्ति'
अपनी हर चुनावी सभा में प्रियंका गांधी कह रही हैं कि महिलाओं की लड़ाई कांग्रेस ही लड़ रही है. उनका महिलाओं से कहना है कि वह महिलाओं को वो शक्ति देना चाहती हैं जिससे वे अपनी लड़ाई मज़बूती से लड़ सकें. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोई भी महिला प्रत्याशी डमी कैंडिडेट के तौर पर नहीं उतारी जाएगी. इसलिए जो महिलाएं टिकट की दावेदार हैं उन्हें फील्ड में बेहतर काम करने तथा अपने प्रोफाइल मजबूत करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं.
'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'
कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी 13 नवम्बर को लखनऊ में महिलाओं के साथ टाउनहॉल मीट यानी महिलाओं की सभा करने जा रही हैं. इसका नाम "लड़की हूं, लड़ सकती हूं संवाद" रखा गया है.
इस मिशन के चलते कांग्रेस का लक्ष्य अगले दो महीने में यूपी की 5 करोड़ महिलाओं तक पहुंचना है. बता दें कि महिलाओं को शक्ति मिशन का हिस्सा बनाते हुए, कांग्रेस "लड़की हूं, लड़ सकती हूं ब्रिगेड" तैयार कर रही है. इस ब्रिगेड में साढ़े सात हजार महिला कार्यकर्ता तैयार की जाएंगी.
महिलाओं के लिए की गई घोषणाएं
प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के संघर्षों को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने उनके लिए अलग से घोषणापत्र तैयार किया है. जिसमें कांग्रेस उन्हें ये सुविधाएं देगी-
- टिकटों में महिलाओं की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी. छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी. सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा रहेगी.
- नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रवधानों के अनुसार 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी. बुजुर्ग महिलाओं और विधवाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी.
-आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा. इसके अलावा वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय शुरू किए जाएंगे.