scorecardresearch
 
Advertisement

Election result 2022: पंजाब में विधानसभा भंग, शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान

aajtak.in | नई दिल्ली. | 11 मार्च 2022, 10:33 PM IST

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव नतीजे आ गए हैं. बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता में वापसी करने में सफल रही है. उधर, पंजाब में आप ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने आवास में अफसरों की बैठक बुलाई है. उधर, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट मीटिंग के बाद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. 5 राज्यों में चुनाव के बाद के बड़े अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहें....

10:33 PM (2 वर्ष पहले)

भगवंत मान तय करेंगे कि कौन शपथ लेगा: राघव चड्ढा

Posted by :- Akash Shukla

पंजाब जीत के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर के तौर पर आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हुआ था. ऑब्जर्वर के तौर पर पूरी प्रोसिडिंग को हमने कमेंस और कन्क्लूड किया. आम आदमी पार्टी पंजाब यूनिट के लीडर, पंजाब की आन, बान और शान मेरे बड़े भाई सरदार भगवान सिंह मान को विधायकों ने अपना नेता चुना है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान कल सुबह (शनिवार) गवर्नर से मिलेंगे, उन्हें विधायकों का समर्थन पत्र देंगे और सरकार बनाने का क्लेम करेंगे.

राघव ने कहा कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे, यह मुख्यमंत्री का, भगवंत मान का प्रोरेगेटिव है, यह भगवंत मान की सरकार है, वे तय करेंगे कि कौन शपथ लेगा. 

8:37 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी में हार के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह!

Posted by :- Akash Shukla

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद अब नेताओं के बीच कलह देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक मीडिया कोऑर्डिनेटर और पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर ने प्रियंका गांधी के आस-पास मौजूद कॉकस पर सवाल उठाए तो पार्टी ने 6 साल के लिए जीशान हैदर को निकाल बाहर किया गया.

कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कोऑर्डिनेटर जीशान हैदर को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला. जीशान, चुनावी नतीजों के आने के बाद लगातार शीर्ष नेतृत्व के फैसलों पर सवाल उठा रहे थे. ऐसे में पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए जीशान हैदर को 6 साल के लिए निष्कासित किया.

7:53 PM (2 वर्ष पहले)

भगवंत मान को AAP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

Posted by :- Akash Shukla

भगवंत मान को AAP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक पंजाब में सीएम समेत 17 मंत्री होंगे. 

7:40 PM (2 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव पर जमकर बरसे पंकज सिंह

Posted by :- Akash Shukla

नोएडा से दोबारा चुने गए बीजेपी के पंकज सिंह ने नतीजों के बाद अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. पंकज सिंह ने कहा इस समाजवादी पार्टी को जिन्ना के नाम पर वोट मांगने की सजा मिली है। पंकज सिंह ने कहा सपा कांग्रेस राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करती थी. अखिलेश, जिन्ना के नाम पर वोट मांगते थे जनता ने इनके पाखंड को सामने लाकर रख दिया. कांग्रोस पर हमला बोलते हुए पंकज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आंतकवादियों की मौत पर खूब आंसू बहाए लोगों ने आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वालों को नकार दिया.

Advertisement
7:28 PM (2 वर्ष पहले)

पंजाब में विधानसभा भंग

Posted by :- Akash Shukla

पंजाब में विधानसभा भंग. जिसके साथ ही पंजाब में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे. 

6:24 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफ़ा

Posted by :- Akash Shukla

यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई जिसमें सभी मिनिस्टर्स मौजूद रहे. वहीं मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल अर्पण किया और इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र सौंपा. जिसके साथ ही अगली सरकार बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है. 

4:26 PM (2 वर्ष पहले)

16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, 13 को अमृतसर में करेंगे रोड शो

Posted by :- Akash Shukla

आम आदमी पार्टी के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक मान दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे. 

4:01 PM (2 वर्ष पहले)

'कांग्रेस को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए'

Posted by :- Akash Shukla

पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के डीएनए में ही कांग्रेस नहीं है, उन्हें कांग्रेस का कल्चर नहीं पता. जब उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कामकाज और अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू किए थे तभी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को सिद्धू को कांग्रेस से बाहर कर देना चाहिए था. रंधावा ने कहा कि सिद्धू ने कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया, कांग्रेस को बर्बाद कर दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए कि वो बाहर से दूसरी पार्टियां छोड़कर बीजेपी में आने वालों को मंत्री, विधायक या सांसद तो भले ही बना दें, लेकिन संगठन में पुराने बीजेपी नेताओं को ही जगह देते हैं. लेकिन यहां कांग्रेस ने तो नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाकर पूरी थाली परोस कर रख दी और उन्होंने अपनी बयानबाजी से कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया और कांग्रेस को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.

3:48 PM (2 वर्ष पहले)

पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार! पार्टी में भारी अंतर्कलह

Posted by :- Akash Shukla

पंजाब में करारी शिकस्त के बाद पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो गयी है. पार्टी के नेताओं ने सिद्धू का घेराव शुरू कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा बोले कि नवजोत सिंह सिद्धू जो हमारे अध्यक्ष हैं वो एक बेलगाम घोड़े हैं. ना तो वो किसी के साथ चल सकते हैं ना किसी को अपने साथ रख सकते हैं. वो खुद को वन मैन आर्मी ही समझते हैं. और अब आलाकमान को देखना है कि उन्हें आगे क्या करना है.

Advertisement
2:10 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम धामी ने दिया इस्तीफा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी के सीएम चेहरे धामी अपनी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री बनने को लेकर उनकी पार्टी आलाकमान से बात हुई है, इस पर उन्होंने कहा, मैं एक सामान्य सा कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी ने मुझे काम दिया उसको मैंने जिम्मेदारी से निभाया है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि सामान्य कार्यकर्ता को जिसका कहीं नाम नहीं था उसको पार्टी ने मुख्य सेवा का काम दिया था. लेकिन अभी किसी भी प्रकार की आलाकमान से बात नहीं हुई. 
 

1:10 PM (2 वर्ष पहले)

चन्नी बोले- जनादेश स्वीकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा,  मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा है. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. मैं पंजाब के हित में लगातार काम करता रहूंगा. हम नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे. 

1:03 PM (2 वर्ष पहले)

गोवा में बीजेपी की बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गोवा में आज बीजेपी विधायकों की बैठक पार्टी दफ्तर में होगी. सीएम प्रमोद सावंत बैठक को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में विभागों पर चर्चा होगी. इसके बाद यह लिस्ट केंद्रीय संसदीय कमेटी को सौंपी जाएगी.  (इनपुट- पंकज उपाध्याय)

12:57 PM (2 वर्ष पहले)

चन्नी से सौंपा इस्तीफा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है.  चंडीगढ़ में आज आप विधायक दल की बैठक होगी. भगवंत मान कल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने बुलाई बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत तमाम बड़े अफसर शामिल होंगे.  शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह बैठक अहम मानी जा रही है. (इनपुट- तनसीम हैदर)

Advertisement
10:36 AM (2 वर्ष पहले)

मुस्लिम समाज का वोट सपा में शिफ्ट हुआ- मायावती

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में मिली हार पर कहा कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है. 

उन्होंने कहा, मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा लेकिन इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ. मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है. 

10:17 AM (2 वर्ष पहले)

मायावती बोलीं - BSP को मेहनत का फल नहीं मिला

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के चुनाव नतीजों पर मायावती की प्रतिक्रिया आई है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि BSP को मेहनत का फल नहीं मिला. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.

9:47 AM (2 वर्ष पहले)

हमने बीजेपी का आधा भ्रम दूर किया- अखिलेश यादव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव में मिली हार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!

9:46 AM (2 वर्ष पहले)

आज इस्तीफा देंगे चन्नी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सुबह 11.30 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इसके बाद वे इस्तीफा देंगे. दरअसल, पंजाब में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. 

9:44 AM (2 वर्ष पहले)

भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लूंगा- भगवंत मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भगवंत मान ने बताया कि आज मैं दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहा हूं. विधायक दल की मीटिंग विधायक करेंगे. हम अपने विधायकों को कहीं नहीं भेज रहे. मान ने बताया कि वे भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे. शपथ की तारीखों का ऐलान आज शाम के बाद होगा. मैं राज्यपाल से मिलने का समय लूंगा. उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा. 

Advertisement
Advertisement