उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने आवास में अफसरों की बैठक बुलाई है. उधर, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट मीटिंग के बाद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. 5 राज्यों में चुनाव के बाद के बड़े अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहें....
पंजाब जीत के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर के तौर पर आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हुआ था. ऑब्जर्वर के तौर पर पूरी प्रोसिडिंग को हमने कमेंस और कन्क्लूड किया. आम आदमी पार्टी पंजाब यूनिट के लीडर, पंजाब की आन, बान और शान मेरे बड़े भाई सरदार भगवान सिंह मान को विधायकों ने अपना नेता चुना है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान कल सुबह (शनिवार) गवर्नर से मिलेंगे, उन्हें विधायकों का समर्थन पत्र देंगे और सरकार बनाने का क्लेम करेंगे.
राघव ने कहा कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे, यह मुख्यमंत्री का, भगवंत मान का प्रोरेगेटिव है, यह भगवंत मान की सरकार है, वे तय करेंगे कि कौन शपथ लेगा.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद अब नेताओं के बीच कलह देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक मीडिया कोऑर्डिनेटर और पूर्व प्रवक्ता जीशान हैदर ने प्रियंका गांधी के आस-पास मौजूद कॉकस पर सवाल उठाए तो पार्टी ने 6 साल के लिए जीशान हैदर को निकाल बाहर किया गया.
कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कोऑर्डिनेटर जीशान हैदर को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला. जीशान, चुनावी नतीजों के आने के बाद लगातार शीर्ष नेतृत्व के फैसलों पर सवाल उठा रहे थे. ऐसे में पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए जीशान हैदर को 6 साल के लिए निष्कासित किया.
भगवंत मान को AAP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक पंजाब में सीएम समेत 17 मंत्री होंगे.
नोएडा से दोबारा चुने गए बीजेपी के पंकज सिंह ने नतीजों के बाद अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. पंकज सिंह ने कहा इस समाजवादी पार्टी को जिन्ना के नाम पर वोट मांगने की सजा मिली है। पंकज सिंह ने कहा सपा कांग्रेस राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करती थी. अखिलेश, जिन्ना के नाम पर वोट मांगते थे जनता ने इनके पाखंड को सामने लाकर रख दिया. कांग्रोस पर हमला बोलते हुए पंकज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आंतकवादियों की मौत पर खूब आंसू बहाए लोगों ने आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वालों को नकार दिया.
पंजाब में विधानसभा भंग. जिसके साथ ही पंजाब में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे.
यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई जिसमें सभी मिनिस्टर्स मौजूद रहे. वहीं मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल अर्पण किया और इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र सौंपा. जिसके साथ ही अगली सरकार बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है.
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक मान दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो करेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के डीएनए में ही कांग्रेस नहीं है, उन्हें कांग्रेस का कल्चर नहीं पता. जब उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कामकाज और अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू किए थे तभी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को सिद्धू को कांग्रेस से बाहर कर देना चाहिए था. रंधावा ने कहा कि सिद्धू ने कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया, कांग्रेस को बर्बाद कर दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए कि वो बाहर से दूसरी पार्टियां छोड़कर बीजेपी में आने वालों को मंत्री, विधायक या सांसद तो भले ही बना दें, लेकिन संगठन में पुराने बीजेपी नेताओं को ही जगह देते हैं. लेकिन यहां कांग्रेस ने तो नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाकर पूरी थाली परोस कर रख दी और उन्होंने अपनी बयानबाजी से कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया और कांग्रेस को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
पंजाब में करारी शिकस्त के बाद पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो गयी है. पार्टी के नेताओं ने सिद्धू का घेराव शुरू कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा बोले कि नवजोत सिंह सिद्धू जो हमारे अध्यक्ष हैं वो एक बेलगाम घोड़े हैं. ना तो वो किसी के साथ चल सकते हैं ना किसी को अपने साथ रख सकते हैं. वो खुद को वन मैन आर्मी ही समझते हैं. और अब आलाकमान को देखना है कि उन्हें आगे क्या करना है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी के सीएम चेहरे धामी अपनी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री बनने को लेकर उनकी पार्टी आलाकमान से बात हुई है, इस पर उन्होंने कहा, मैं एक सामान्य सा कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी ने मुझे काम दिया उसको मैंने जिम्मेदारी से निभाया है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि सामान्य कार्यकर्ता को जिसका कहीं नाम नहीं था उसको पार्टी ने मुख्य सेवा का काम दिया था. लेकिन अभी किसी भी प्रकार की आलाकमान से बात नहीं हुई.
पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा है. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. मैं पंजाब के हित में लगातार काम करता रहूंगा. हम नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे.
गोवा में आज बीजेपी विधायकों की बैठक पार्टी दफ्तर में होगी. सीएम प्रमोद सावंत बैठक को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में विभागों पर चर्चा होगी. इसके बाद यह लिस्ट केंद्रीय संसदीय कमेटी को सौंपी जाएगी. (इनपुट- पंकज उपाध्याय)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. चंडीगढ़ में आज आप विधायक दल की बैठक होगी. भगवंत मान कल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सीएम योगी ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत तमाम बड़े अफसर शामिल होंगे. शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह बैठक अहम मानी जा रही है. (इनपुट- तनसीम हैदर)
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में मिली हार पर कहा कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.
उन्होंने कहा, मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा लेकिन इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ. मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है.
यूपी के चुनाव नतीजों पर मायावती की प्रतिक्रिया आई है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि BSP को मेहनत का फल नहीं मिला. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है. उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है.
चुनाव में मिली हार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सुबह 11.30 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इसके बाद वे इस्तीफा देंगे. दरअसल, पंजाब में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है.
भगवंत मान ने बताया कि आज मैं दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहा हूं. विधायक दल की मीटिंग विधायक करेंगे. हम अपने विधायकों को कहीं नहीं भेज रहे. मान ने बताया कि वे भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे. शपथ की तारीखों का ऐलान आज शाम के बाद होगा. मैं राज्यपाल से मिलने का समय लूंगा. उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा.