scorecardresearch
 

दिग्विजय का ट्वीट- ट्रंप जो अमेरिका में कर रहे हैं, वही काम उनके दोस्त मोदी भारत में कर रहे हैं

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम आपके विचारों को साझा करते हैं बिल क्लिंटन. ट्रम्प अमेरिका में जो कर रहे हैं, उनके दोस्त मोदी भारत में वही कर रहे हैं.'

Advertisement
X
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में ट्रंप समर्थकों ने की हिंसा
  • हिंसा के बीच वॉशिंगटन में लगा कर्फ्यू

अमेरिका की राजधानी वॉशिंटगन डीसी में अरसे बाद ऐसा मंजर दिखा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक संसद की कार्यवाही के दौरान इमारत में अंदर घुस गए, जिससे अफरातफरी मच गई. बाद में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला. काफी देर तक अमेरिकी संसद में पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प होती रही. 

Advertisement

इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद अमेरिकी राजधानी में कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. ट्रंप समर्थकों की इस हरकत की पूरी दुनिया निंदा कर रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक कदम आगे बढ़ते हुए यह कह दिया कि जो ट्रंप अमेरिका में कर रहे हैं, वही काम नरेंद्र मोदी भारत में कर रहे हैं.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम आपके विचारों को साझा करते हैं बिल क्लिंटन. ट्रम्प अमेरिका में जो कर रहे हैं, उनके दोस्त मोदी भारत में वही कर रहे हैं. वह भारतीय लोगों को विभाजित करने और भारतीय संविधान को कम आंकने पर आमादा हैं.'

क्या है पूरा मामला
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के नतीजों को लेकर हंगामा जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव धांधली का आरोप लगाते हुए दबाव बनाने में लगे हुए हैं. निर्वाचन नतीजों को लेकर अमेरिकी संसद की बैठक से पहले ट्रंप समर्थकों की भीड़ अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग के बाहर एकत्रित हो गई है. ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हंगामा किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement