scorecardresearch
 

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में कई जगह भिड़ंत, सीतापुर में फायरिंग, श्रावस्ती में हंगामा

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए नामांकन किया जा रहा है. गुरुवार को इसी दौरान अलग-अलग जिलों में जमकर बवाल हुआ. सीतापुर, अंबेडकरनगर समेत कई हिस्सों से झड़प की खबरें सामने आई हैं.

Advertisement
X
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन के दौरान कई जगह बवाल (वीडियो ग्रैब)
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन के दौरान कई जगह बवाल (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लॉक प्रमुख चुनावों के नामांकन के दौरान बवाल
  • कई जिलों में बीजेपी-सपा समर्थकों में भिड़ंत
  • कई इलाकों से फायरिंग, हाथापाई की खबरें

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर हलचल जारी है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बवाल हुआ. सीतापुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में झड़प, हाथापाई और फायरिंग तक की नौबत आ गई, इन अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए.

Advertisement

सीतापुर में फायरिंग, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार को नामांकन के दौरान राउंड फायरिंग की गई. नामांकन पत्र ना मिलने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में बिड़ंत हुई, जिसके बाद फायरिंग की गई. इसमें एक युवक समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. 

नामांकन के दौरान ये सब बवाल पुलिस के सामने ही हंगामाहुई, जिसके बाद ब्लॉक में भगदड़ की नौबत आ गई. गुस्साए समर्थकों ने अब एनएच 24 पर जाम लगा दिया है. बता यें कि ये पूरा मामला सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में कसमंडा ब्लॉक का है.

श्रावस्ती में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत

श्रावस्ती में नामाकंन पत्र को लेकर जमकर बवाल हुआ. यहां नामाकंन पत्र ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक इस दौरान इकौना के ब्लॉक परिसर में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा. इस बीच दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने नारेबाजी की.

Advertisement
हिंसा में घायल पड़ा शख्स
हिंसा में घायल पड़ा शख्स

माहौल इतना बिगड़ गया है कि पुलिस, पीएसी की तैनाती करनी पड़ी है. यहां पर नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है और पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे हैं. श्रावस्ती जिले के इकौना ब्लॉक में हुई इस घटना में अब कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

इन जगहों पर भी हुआ बवाल...

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में भी गुरुवार को नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथ से पर्चा छीनने की कोशिश की गई. बसपा नेता ने बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल पर ये गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद दोनों पक्षों में बवाल हो गया, अब पुलिस और जिला प्रशासन यहां पर पहुंचा है. ये घटना अंबेडकरनगर के टांडा ब्लॉक में हुई है. 

इसी तरह फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की भिड़ंत हो गई. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की है, ये सब जिला प्रशासन की मौजूदगी में हुआ है. प्रशासन की ओर से माहौल को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. 

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे चक नामांकन दाखिल करने का वक्त है. जबकि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान होना है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement