उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे जारी हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर शानदार जीत हासिल हुई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य के खाते में भी 2 सीटें गई हैं. लेकिन किन सीटों पर कांटें की टक्कर देखने को मिली और किन सीटों पर बहुत कम अंतर से हार और जीत का फैसला हुआ? आइए जानते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 15 ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी ने 2000 से भी कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. ये सीटें हैं Dhampur, Kursi, Nehtaur, Bilaspur, Baraut, NakurKatra, Moradabad Nagar, Sultanpur, Chhibramau, Sitapur, Badlapur, Bijnor, Shrawasti, Aurai.
10 सीटों पर समाजवादी पार्टी 2000 से कम वोटों के अंतर से जीती
वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी कई सीटों पर बहुत कम अंतर से जीत दर्ज की है. ऐसी करीब 10 सीटें हैं जहां समाजवादी पार्टी ने 2000 से कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इन सीटों के नाम हैं Chandpur, Ram Nagar, Isauli, Dibiyapur, Domariyaganj, Jasrana, Itwa, Ghazipur, Basti Sadar, Bisauli.
आइए देखते हैं काटों की टक्कर वाली इन सीटों का पूरा ब्योरा, पहले देखें वे सीटें जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की, फिर देखिए सपा की जीती हुईं सीटें जहां काटों की टक्कर हुई
यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं BJP के उन नेताओं के नाम जिन्होंने मामूली अंतर से जीत दर्ज की और यह भी जानें कि किन्हें मामूली अंतर से इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.
यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं सपा के उन नेताओं के नाम जिन्होंने 2000 से कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और इन सीटों पर हारे हुए नेताओं के नाम भी जानें
UP Election Results 2022: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट