यूपी में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी अपने घर से बागियों की सफाई में जुटी है. दो चरणों में हो रहे नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को लखनऊ से 35 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में खड़े होने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर भाजपा ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ ये फैसला लिया है. हालांकि पहले बीजेपी बागियों को मनाने की कोशिश में जुटी नजर आ रही थी, लेकिन अब पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ताओं के प्रति सख्त रुख अपनाया है. बीजेपी ने अपने आधिकारिक उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा रहे बागी उम्मीदवारों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है.
35 कार्यकर्ता निकाले गए
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने लखनऊ से 35 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला है. भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि,ये सभी लखनऊ महानगर क्षेत्रों के वार्ड में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीयों के खिलाफ प्रत्याशी के रूप में खुद चुनाव लड़ रहे या अपने परिजनों को लड़ा रहे थे जिनके कारण पार्टी से निष्कासित किया गया. शर्मा ने बताया कि,पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशों पर 6 वर्षों के लिए निष्काषित किया. कुल 35 लोगों को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
श्रावस्ती जिले में भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले बीजेपी ने श्रावस्ती जिले में तीन नेताओं पर कार्रवाई की थी. बीजेपी ने जिन तीन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया था, उनमें दो निवर्तमान चेयरमैन के साथ ही एक महिला नेता भी शामिल हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रावस्ती महेश मिश्रा ओम ने प्रेस नोट जारी कर तीन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी दी थी. बीजेपी जिलाध्यक्ष की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक भिनगा नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन अजय आर्य के साथ ही भिनगा नगर पंचायत इकौना के निवर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कुमार गुप्ता को भी छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
इससे पहले भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे बागियों के पास आखिरी मौका है. वे खुद को चुनाव से अलग कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार में जुट जाएं, अन्यथा पार्टी से उन्हें और उनके समर्थकों को निष्कासित किया जाएगा.