scorecardresearch
 

राहुल गांधी पर दर्ज होगा एक और मानहानि का केस? अब सावरकर के पोते पहुंचे कोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मानहानि केस की वजह से उनकी लोकसभा की सदस्यता जा चुकी है, अब उनके खिलाफ एक और मानहानि का ही केस दर्ज होने जा रहा है. असल में वीर सावरकर के पोते ने पुणे कोर्ट का रुख किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (पीटीआई)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (पीटीआई)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मानहानि केस की वजह से उनकी लोकसभा की सदस्यता जा चुकी है, अब उनके खिलाफ एक और मानहानि का ही केस दर्ज होने जा रहा है. असल में वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे कोर्ट का रुख किया है. उनकी तरफ से आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है. इससे पहले भी उनकी तरफ से ये मुद्दा उठाया जा चुका है और राहुल के खिलाफ एक्शन की मांग भी की है.

Advertisement

सावरकर को लेकर राहुल ने क्या बोला?

असल में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांग लेते, तो राहुल गांधी क्या सोचते हैं. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगता. राहुल गांधी ने यह बात पहली बार नहीं कही थी बल्कि इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं और अक्सर सावरकर को निशाने पर लेते रहते हैं.

अब सात्यकी सावरकर ने कहा है कि राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे और एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में बताया है कि 5-6 लोग मिलकर एक मुस्लिम युवक को पीट रहे थे और सावरकर ने वो पसंद किया था. ये उनके प्रति एक अपमान है, ये पूरी घटना ही काल्पनिक है. इसी वजह से अब हम कोर्ट पहुंचे हैं.

Advertisement

इससे पहले भी राहुल गांधी दावे कर चुके हैं कि वीर सावरकर अंग्रेजों से डर गए थे, उनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा. लेकिन उनके इन बयानों की वजह से विवाद ज्यादा होता दिखा है. सियासी रूप से भी कांग्रेस के लिए कई चुनौतियां खड़ी हुई हैं. उद्धव ठाकरे तो खुलकर कह चुके हैं कि वे वीर सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. वे तो यहां तक कह चुके हैं कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.

वैसे रंजीत सावरकर ने भी राहुल के दावों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि सावरकर द्वारा माफी मांगने वाले दस्तावेज दिखाएं. राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल करना गलत और निंदनीय है. इसको लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

कब-कब सावरकर पर बोले राहुल?

अब निशाना साधा गया है, सियासी तौर पर चुनौतियां भी बढ़ी हैं, लेकिन राहुल गांधी का सावरकर पर वार जारी है. सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 दिसंबर 2019 को रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' में सावरकर के जरिए बीजेपी पर काफी आक्रामक हमले किए थे. झारखंड की रैली में 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बीजेपी की माफी मांगने की मांग पर राहुल गांधी ने कहा था, 'ये लोग कहते हैं माफी मांगो. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है . मैं सच बात बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा, पर माफी नहीं मांगूंगा.' इसके बाद राहुल गांधी अक्सर सावरकर हमले करते रहते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने नवंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में आयोजित एक रैली में सावरकर को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एक ओर बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत हैं, जो अंग्रेजों के सामने झुकी नहीं और दूसरी ओर सावरकर हैं, जो अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे. उन्होंने कहा था कि सावरकर जी, दो-तीन साल उन्हें अंडमान में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखनी शुरू कर दी कि हमें माफ कर दो. जो भी हमसे चाहते हो ले लो, बस मुझे जेल से निकाल दो.

Advertisement
Advertisement