सोशल मीडिया पर मेनका गांधी की आलोचना करते हुए कुछ हैशटैग चलाए जा रहे हैं. सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने वेटरनरी के डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की है, उन्हें अपशब्द कहें हैं. दो ऑडियो भी इस संबंध में वायरल की जा रही हैं जिनमें कथित तौर पर मेनका गांधी वेटरनरी के डॉक्टरों को अपशब्द कह रही हैं.
मामला एक कुत्ते के इलाज से जुड़ा हुआ है, ऑडियो के अनुसार ऐसा मालूम पड़ता है कि मेनका गांधी कुत्ते के सही इलाज न किये जाने से भारी नाराज हैं. वे डॉक्टरों से उनकी डिग्री के बारे में भी पूछती हैं, सस्पेंड करने की बात करती हैं, क्लिनिक बंद करा देने और कंज्यूमर कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने की भी बात कर रही हैं. हालांकि आजतक इन वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.
उत्तराखंडः कोरोना काल में अस्पतालों की 'लूट' पर CMO का एक्शन, परिजनों को दिलाए 22 लाख
इन ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही वेटरनरी डॉक्टरों में भारी रोष है, वे ट्विटर पर मेनका गांधी के बहिष्कार और उनसे माफी मांगे जाने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर #bycottmenkagandhi नाम से एक हैशटैग चलाया जा रहा है. इसी हैशटैग के साथ एक ट्वीट फिल्मकार अशोक पंडित ने भी किया है, उन्होंने एक ऑडियो भी शेयर की है जिसे कथित तौर पर मेनका गांधी और वेटरनरी डॉक्टर के बीच की बातचीत बताया जा रहा है.
फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा है- ''अब समय आ गया गया है कि अहंकारी और अपमानित करने वाली मेनका गांधी को पार्टी से हटाया जाए और उन्हें दी हुई सभी शक्तियां उनसे वापस ले ली जाएं. उन्हें तात्कालिक मेडिकल हेल्प की जरूरत है. मुझे पता है उनके द्वारा बहुत से निर्दोष डॉग लवर्स को परेशान किया गया है.'' इस ट्वीट को आप यहां भी देख सकते हैं:-
It’s high time that this arrogant & abusive politician #MenakaGandhi should b sacked from d party & all powers should be taken away from her .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 23, 2021
She needs immediate medical help .
I know many innocent dog lovers being humiliated by her. #Boycottmenakagandhi #मेनकागांधीमणिमंगलम https://t.co/CuWtDk6Vii pic.twitter.com/GfWk5CS5nl
आज वेटरनरी डॉक्टरों ने ट्विटर पर देशव्यापी विरोध का आह्वान करते हुए 23 जून को 'ब्लैक डे' की तरह मनाने के लिए अपील की है. बहुत से पशु चिकित्सकों ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें उनके हाथों में विरोध के रूप में काली पट्टी बंधी हुई है. ऐसी ही एक तस्वीर आप नीचे के ट्वीट में देख सकते हैं:-
Its really getting annoying now😠😠.. #Boycottmenakagandhi pic.twitter.com/GOKTaI4QgN
— Priyadarshi Debasis Rout (@PDebasis81) June 23, 2021
वेटरनरी डॉक्टरों के द्वारा किये जा रहे विरोध की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि दूसरों को शिक्षा देने से पहले खुद को शिक्षित करें. आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:-
#Boycottmenakagandhi you have messed up with wrong thing and attitude mam , educate yourself before you teach others #shamefull act by parlimentary ! pic.twitter.com/tADeRgbGJ3
— prashant k (@kadganchikar) June 23, 2021