scorecardresearch
 

Haryana Panchayat Election: वोटिंग के दौरान लड़े दो गुट, एक दूसरे पर लाठी से किया हमला, पुलिस बस देखती रही

झज्जर जिले के गांव जाहिदपुर पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया जा रहा है. बूथ की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. तभी अचानक से वहां पर भगदड़ का माहौल हो गया. दो पक्षों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.

Advertisement
X
पंचायत चुनाव वोटिंग के दौरान भिड़े दो गुट (Video Grab).
पंचायत चुनाव वोटिंग के दौरान भिड़े दो गुट (Video Grab).

हरियाणा में इस समय पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इसी क्रम में आज झज्जर में पंचायत इलेक्शन के लिए वोटिंग की जा रही थी. तभी पोलिंग बूथ पर दो गुटों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गई. उसके बाद तो वहां पर अफरा-तफरी सी मच गई.

Advertisement

हालात ये हो गई कि लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. बूथ पर मौजूद ईवीएम भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं. बाद में भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसमें देखा जा सकता है कि झज्जर जिले के गांव जाहिद पुर पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया जा रहा है. बूथ की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. तभी अचानक से वहां पर भगदड़ शुरू हो गई. दो पक्षों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठियां चलाने लगे. 

देखें वीडियो...

काफी देर तक होती रही मारपीट 

दोनों पक्षों के लोग बूथ के अंदर घुस गए और ईवीएम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां मौजूद कुर्सी-टेबल उठाकर एक-दूसरे पर फेंकने लगे. अपशब्द बोलते हुए मारपीट का दौर काफी देर तक चलता रहा.

Advertisement

जानकारी मिलने के बाद झज्जर पुलिस अधीक्षक डीएसपी राहुल देव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें देख कई लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में करके दोबारा वोटिंग शुरू कराई.

वीडियो के आधार पर की जा रही पहचान

पुलिस का कहना है कि मारपीट के वीडियो सामने आए हैं. हम उनके आधार पर दोषियों की पहचान कर रहे हैं. पकड़े जाने के बाद उन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पहले चरण का मतदान

हरियाणा पंचायत इलेक्शन में तीन चरणों में वोटिंग होनी है. झज्जर के साथ ही नौ अन्य जिलों में आज मतदान किया गया. इनमें भिवानी, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement