scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष का हंगामा बरकरार, लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 फरवरी 2021, 9:20 PM IST

लोकसभा की कार्यवाही आज विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई. कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े विपक्षी सांसदों का शोर-शराबा जारी रहा. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा होनी थी. अब सदन की कार्यवाही कल शाम चार बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

संसद भवन (Photo:PTI) संसद भवन (Photo:PTI)

हाइलाइट्स

  • लोकसभा में किसान आंदोलन को लेकर हंगामा
  • पांचवी बार में भी नहीं शुरू हो सकी कार्यवाही
  • विरोध करते हुए विपक्षी दल के सदस्य वेल तक आए
  • सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
9:14 PM (4 वर्ष पहले)

नहीं चल सकी लोकसभा की कार्यवाही, कल तक के लिए स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

रात नौ बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते यह नहीं चल सकी. कुछ ही देर बाद इसे वीरवार 4 फरवरी 2021 की शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

9:12 PM (4 वर्ष पहले)

आमने-सामने आए पक्ष-विपक्ष

Posted by :- Sharad Agarwal

सदन में हंगामा जारी रहा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही के समय में विस्तार के लिए वोटिेंग कराने के लिए कहा. इस दौरान पक्ष ओर से अर्जुन राम मेघवाल ने सदन की कार्यवाही चलाने की अपील की. इसके जवाब में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सरकार से किसानों के मुद्दे पर अलग से चर्चा के लिए समय देने की मांग करने लगे.

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

एक बार फिर बैठी लोकसभा, विपक्ष का हंगामा जारी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हो-हल्ले के बीच सदन की बैठक एक बार फिर शुरू.

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर से 9 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

शाेर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 7 बजे एक बार फिर शुरू हुई, लेकिन नारेबाजी जारी रहने के बीच 9 बजे तक के लिए फिर स्थगित.

Advertisement
5:22 PM (4 वर्ष पहले)

वेल में आए सांसद, लोकसभा की कार्यवाही तीसरी बार 7 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

तीन कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर विपक्ष लगातार वेल में आकर प्रदर्शन करता रहा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शून्यकाल का महत्व समझाते हुए सदन सुचारू रूप से चलाने की अपील की. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने भी राज्यसभा में चर्चा शुरू होने को लेकर बनी सहमति का हवाला दिया. शोर-शराबा ना रुकता देख सदन की कार्यवाही तीसरी बार सात बजे तक के लिए स्थगित.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

विपक्षी सांसदों की जोरदार नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई. सदन में संसद की स्थायी समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जा रहे हैं.

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

सांसद वेल में आए, लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

किसान आंदोलन के मुद्दे पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा. विपक्षी दलों के सांसद वेल में आए. सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक स्थगित

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, भगवंत मान और विपक्ष का हंगामा जारी

Posted by :- Sharad Agarwal

AAP सांसद भगवंत मान और अन्य विपक्षी दलों का किसान आंदोलन पर हंगामा जारी. शोरगुल के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल जारी. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा और किसान आंदोलन पर बहस को अलग-अलग कराने का अनुरोध.

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 4.30 तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि कानूनों का विरोध करते हुए विपक्षी दलों के कई सांसद आगे वेल तक आ गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की. लेकिन मात्र पांच मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही शाम साढ़े चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष की भगवंत मान को फटकार

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के दौरान कृषि कानूनों को लेकर नारेबाजी कर रहे AAP सांसद भगवंत मान को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने फटकार लगाई. इसी के साथ उन्होंने सदन के सदस्यों से संसदीय मर्यादा को बनाए रखने की अपील की.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल के कार्यवाही शुरू, AAP सांसद भगवंत मान का हंगामा

Posted by :- Sharad Agarwal

किसान आंदोलन को लेकर AAP सांसद भगवंत मान और विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा का प्रस्ताव रखा.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, जसबीर सिंह का स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि कानूनों पर बहस के लिए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और पंजाब से सांसद जसबीर सिंह ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

3:55 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में पेश किए जाएंगे संसदीय समितियों के प्रतिवेदन

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में आज वित्त, श्रम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वानिकी, पर्यटन इत्यादि से जुड़ी स्थायी संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जाएंगे. 

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

संसद भवन में पीएम की गृह मंत्री, कृषि मंत्री के साथ बैठक

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले  संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक कर रहे हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी भी बैठक में मौजूद हैं.

बैठक में किसान आंदोलन और संसद सत्र  समेत सभी तात्कालिक राजनैतिक मुद्दों पर चर्चा चल रही है.

Advertisement
2:02 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा कल भी जारी रहेगी. लोकसभा की कार्यवाही आज शाम चार बजे शुरू होगी.

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों के समर्थन में JDU सांसद का जोरदार भाषण

Posted by :- Sharad Agarwal

बिहार से JDU सांसद राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कृषि कानूनों का समर्थन किया. उन्होंने बुलंद आवाज में बिहार से APMC को खत्म किए जाने के फायदे गिनाए और कृषि कानूनों का समर्थन किया. इसी के साथ किसानों से बातचीत के रास्ते मुद्दों को सुलझाने का आह्वान किया.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

‘सीमा पर जरूरत नहीं पड़ती स्टील की लाठियों की?’

Posted by :- Sharad Agarwal

सदन में चर्चा के दौरान सपा सांसद राम गोपाल ने कहा कल खबरें आई कि दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन के लिए स्टील की लाठियां मंगाई गई. जब इसे लेकर कुछ चैनल पर खबरें आ गई तो बड़े अधिकारियों का स्पष्टीकरण दिया और इसे वापस ले लिया गया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए स्टील की लाठियों की क्या जरूरत आ पड़ी. क्या सीमा पर स्टील की लाठियों की जरूरत नहीं होती?

1:25 PM (4 वर्ष पहले)

राम गोपाल यादव बोले, सरकार का स्वास्थ्य बजट जीडीपी का मात्र 0.05%

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि पहले वह सिर्फ किसान के मुद्दे पर बात करने का सोच रहे थे लेकिन अब वह स्वास्थ्य बजट के मुद्दे पर भी कुछ कहना चाहते हैं. सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य बजट 137 प्रतिशत बढ़ा दिया गया. लेकिन असल में इसमें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय को भी जोड़ लिया गया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए मात्र 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. जबकि ICMR को मात्र 2,700 करोड़ रुपये दिए गए. यह देश की जीडीपी का मात्र 0.05% है.

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

डॉ. के. केशव राव की बात पर मुस्कुराए सभापति

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू तेलंगाना से टीआरएस सांसद डॉक्टर के. केशव राव की बात पर मुस्कुराते दिखाई दिए. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान राव ने बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा के तरीके पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाया जाता है कि ‘राम अच्छा लड़का है. वह सच बोलता है.’ लेकिन उसे यह लॉजिक नहीं पढ़ाया जाता कि ‘राम सच बोलता है इसलिए वह अच्छा लड़का है.’ उनकी इस बात पर नायडू मुस्कुराते दिखाई दिए.

Advertisement
12:56 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर शिवसेना के सवाल पर गृह मंत्रालय का लिखित जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने सरकार से राष्ट्रीय राजधानी की को खाली कराने के लिए किसानों पर की गई कार्रवाई जानकारी मांगी. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने लिखित जवाब में कहा कि किसान आंदोलन से जनता और सरकार को वित्तीय नुकसान हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के गाजीपुर, चिल्ला ,टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा बॉर्डर अवरूद्ध किए गए हैं और यह दिल्ली तथा इसके पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिए असुविधाजनक है किसी भी आंदोलन में जनता और सरकारों को वित्तीय नुकसान होता है.

12:47 PM (4 वर्ष पहले)

DMK सांसद का हिंदी थोपने का आरोप

Posted by :- Sharad Agarwal

DMK सांसद तिरुचि शिवा ने सदन में चर्चा के दौरान मौजूदा सरकार पर जहां संभव हो वहां पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया. साथ ही पार्टी की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग भी की.

12:40 PM (4 वर्ष पहले)

26 जनवरी की हिंसा को लेकर जांच की मांग

Posted by :- Sharad Agarwal

बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले की हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की. उन्होंने घटना के दौरान पुलिस, स्थानीय प्रशासन, किसान नेता, किसान संगठनों की भूमिका पता करने के लिए कहा. कहा कि देश को जानने का हक किया क्या हुआ था. साथ ही सरकार से MSP को कानूनी दर्जा देने में समस्या भी जाननी चाही.

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

पुरी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की मांग

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान बीजू जनता दल के सांसद प्रसन्न आचार्य ने सरकार से पुरी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की मांग की. कहा हर साल लाखों पर्यटक रथयात्रा में भाग लेने के लिए देश-विदेश से पुरी पहुंचते हैं.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेडी सांसद ने उठाया महिला आरक्षण बिल का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में बीजू जनता दल के सांसद प्रसन्न आचार्य ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान ‘महिला आरक्षण बिल’ का मुद्दा उठाया. सरकार से लोकसभा में बहुमत का इस्तेमाल करते हुए इसे जल्द से जल्द पास करने की अपील की.

Advertisement
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

अनुच्छेद-370 हटाने के मुद्दे पर बोले गुलाम नबी

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और उसे दो संघ शासित प्रदेश में बदलने पर बोले. उन्होंने कहा कि अकबर बादशाह के जमाने से कश्मीर सबसे बड़े राज्यों में से एक रहा है. दिल्ली के बाद अगर हिंदुस्तान के किसी राज्य को दुनिया में जाना जाता है तो वह कश्मीर है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर में हालिया जिला परिषद के चुनावों को सफलता पूर्वक कराने के लिए बधाई भी दी.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

शशि थरूर अगर देशद्रोही तो हम सब देशद्रोही : आजाद

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद ने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा की कड़ी निंदा की. पूरे विपक्ष की ओर से निंदा की. साथ ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने का भी जिक्र किया. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जो व्यक्ति देश के पूर्व विदेश राज्य मंत्री रह चुका हो, विश्व पटल पर देश का नेतृत्व कर चुका हो, जिसे लोगों ने चुनकर सांसद बनाया हो, वह व्यक्ति देशद्रोही कैसे हो सकता है. अगर वह देशद्रोही है तो हम सब देशद्रोही हैं.

11:25 AM (4 वर्ष पहले)

‘किसानों की ताकत, सबसे बड़ी ताकत’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने ‘किसानों की ताकत को देश की सबसे बड़ी ताकत’ बताया. उन्होंने अंग्रेजों के जमाने में हुए किसान आंदोलन, सरदार पटेल के किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए अक्टूबर 1988 के ‘बोट क्लब किसान आंदोलन’ से जुड़ अपने संस्मरण का जिक्र किया.

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

‘पगड़ी संभाल जट्टा’

Posted by :- Sharad Agarwal

गुलाम नबी आजाद ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए शहीद भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह के ‘पगड़ी संभाल जट्टा’ आंदोलन का जिक्र किया. उन्होंने बांके दयाल के गीत ‘पगड़ी संभाल जट्टा’ की पंक्तियों को भी सदन में पढ़ा.

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए खड़े हुए

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए खड़े हुए. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ नारे के जिक्र से की अपने वक्तव्य की शुरुआत.

Advertisement
10:53 AM (4 वर्ष पहले)

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसानों के मुद्दे पर भी बात

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही हैै. इस दौरान किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस के नेतृत्व में 19 विपक्षी दलों ने सदन से किसानों के मुद्दे पर बातचीत के लिए धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान ही चर्चा कराने के समय की मांग की थी. इसे लेकर सरकार और विपक्ष में सहमति बन चुकी है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर इसके लिए प्रस्ताव रखा था, जिसे सभापति ने स्वीकार कर लिया. धन्यवाद प्रस्ताव पर किसानों के मुद्दे पर साथ चर्चा के लिए 15 घंटे का समय रखा है. आज सदन मेे शून्यकाल (जीरो आवर) होगा, लेकिन कल-परसों नहीं होगा. तीन दिन तक प्रश्नकाल भी नहीं होगा.

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

विजय पाल सिंह तोमर धन्यवाद प्रस्ताव पर समर्थन के पक्ष में खड़े हुए

Posted by :- Sharad Agarwal

उत्तर प्रदेश से सांसद विजय पाल सिंह तोमर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे हैं.  कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के प्रयासों पर कर रहे हैं चर्चा.

 

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

AAP के तीनों सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए निष्कासित

Posted by :- Sharad Agarwal

किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में नारेबाजी के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया. तीनों सांसदों को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से बाहर कर दिया गया है.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश हुआ. असम से भाजपा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ की चर्चा की.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

तीन सांसदों को राज्यसभा से बाहर जाने का नोटिस, बुलाए मार्शल

Posted by :- Sharad Agarwal

किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन से बाहर जाने नोटिस दिया. सहयोग ना मिलने पर तीनों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया गया.

Advertisement
9:38 AM (4 वर्ष पहले)

किसान मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा, 9:40 तक सदन की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

दिग्विजय सिंह के राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा सदन में उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. सभापति वेंकैया नायडू ने सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता का नाम लेकर कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की. इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह नौ बजकर 40 मिनट तक के लिए स्थगित हो गई.

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने उठाया पत्रकारों पर राजद्रोह के मामले दर्ज कराने का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्टों पर राजद्रोह की धाराओं के तहत मामले दर्ज कराने का मुद्दा उठाया. शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई के खिलाफ दर्ज मामलों का जिक्र किया.

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

जीवीएल नरसिम्हा राव ने उठाया मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने देशभर में  मंदिरों, हिंदू प्रतीकों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया. गृह मंत्रालय से उचित कार्यवाही करने की अपील की.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

सदन में मोबाइल फोन उपयोग नहीं करने को लेकर सभापति की फटकार

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू सदन के भीतर मोबाइल फोन उपयोग नहीं करने को लेकर समझा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सदन की कार्यवाही चलाने के नियमों का उल्लंघन है.

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर स्थगन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस पेश किया.बीएसपी, सीपीआई, टीएमसी, डीएमके, सीपीआई-एम ने भी स्थगन प्रस्ताव रखा.

Advertisement
9:02 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है. संसदीय समितियों के प्रतिवेदन रखे जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement