scorecardresearch
 

Rajya Sabha Election : 4 राज्य, 16 सीटें, राज्यसभा चुनाव में टी-20 जैसा मुकाबला

Rajya Sabha Election: 4 राज्यों की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए बीेजेपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों की पुख्ता किलेबंदी की है.

Advertisement
X
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. (फाइल फोटो)
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार को है राज्यसभा चुनाव की वोटिंग
  • 4 राज्यों की 16 सीटों पर मुकाबला

10 जून को देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक इन चारों राज्यों में ही एक-एक वोट की लड़ाई बिलकुल क्रिकेट के टी-20 मुकाबले जैसी है. इन सभी राज्यों में पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को होटल या अन्य किसी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का इंतजाम किया था. 

Advertisement

हरियाणा में कांग्रेस के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ पहुंचा दिया गया था जिनको गुरुवार को फिर दिल्ली लाया गया है. बीजेपी-जेजेपी ने भी सभी विधायकों को चंडीगढ़ रिसॉर्ट में टिकाया हुआ है. बात करें राजस्थान की तो यहां पर कांग्रेस के सभी विधायकों को उदयपुर के एक होटल में भेज दिया गया था जहां सीएम अशोक गहलोत की देखरेख में फिर जयपुर लाया गया है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के विधायकों को होटल में ठहराया गया है. ताकि कोई भी दूसरा दल इनको बरगला न सके.

कौन-कौन हैं प्रमुख चेहरे
शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में  पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे नेता मैदान में हैं.

राजस्थान का गणित
राजस्थान में बीटीपी ने कांग्रेस को झटका दे दिया है. पार्टी ने दोनों विधायकों से राज्यसभा चुनाव में हिस्सा न लेने के लिए कह दिया है. हालांकि, एक दिन पहले ही बीटीपी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी. उधर सुभाष चंद्रा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े हो जाने की वजह से राजस्थान में पहले से ही कांग्रेस का गणित गड़बड़ाया नजर आ रहा है. हालांकि सीएम अशोक गहलोत का दावा है कि पार्टी राज्य की तीनों ही सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 

Advertisement

महाराष्ट्र में MVA को झटका
मुंबई हाईकोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इससे जहां अब एक उम्मीदवार 42 की जगह 41 वोटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं गठबंधन के 2 विधायकों के वोट भी कम पड़ गए हैं. महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं.  

हरियाणा में भी कांग्रेस उलझी
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. पहले माना जा रहा था कि एक सीट बीजेपी और दूसरी कांग्रेस के खाते में जाएगी. लेकिन कार्तिकेय शर्मा के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो जाने से कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार अजय माकन के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है. लेकिन कांग्रेस के सामने बड़ी मुश्किल ये है कि पार्टी के विधायक कुलदीप शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के ससुर हैं. वहीं इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने साफ कहा है कि उनका वोट कार्तिकेय शर्मा को जाएगा क्योंकि  उनके पारिवारिक रिश्ते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कार्तिकेय शर्मा किसी पार्टी से होते तो वो समर्थन नहीं करते.

कर्नाटक में क्या होगा
कर्नाटक में गणित के हिसाब से दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस जीतती दिख रही है. चौथी सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. कई दौर बावजूद जेडीएस और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो पाया है, ऐसे में अब जेडीएस ने कांग्रेस विधायकों से वोट करने वक्त दूसरी वरीयता में एक दूसरे के उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए कहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement