scorecardresearch
 

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के सवाल पर बोलीं ममता बनर्जी- ये सब मत पूछिए, मैं अच्छे मूड में हूं

बंगाल में दो दिनों तक लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बारे में जब सूबे की सीएम ममता बनर्जी से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. गंगासागर मेले के आयोजन स्थल के लिए रवाना होते समय ममता ने काह कि वे गंगासागर मेले के लिए जा रही हैं और अच्छे मूड में हैं. इसलिए गंगासागर पर कुछ पूछना हो तो पूछा जाए.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (File Photo)
ममता बनर्जी (File Photo)

पश्चिम बंगाल में लगातार दो दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. इस बारे में जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस घटना के बारे में उनसे फिलहाल कोई सवाल न पूछा जाए वो उस वक्त अच्छे मूड में हैं.

Advertisement

दरअसल, ममता बनर्जी से पथराव को लेकर सवाल गंगासागर मेले के आयोजन स्थल के लिए रवाना होते समय पूछा गया था. ममता बनर्जी ने जवाब दिया, 'उस चीज (वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमले) के बारे में मत पूछिए. मैं गंगासागर मेले के लिए जा रही हूं और मैं अच्छे मूड में हूं. गंगासागर पर कुछ भी पूछिए.' 

बता दें कि मंगलवार को करीब 5.57 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस (22302) मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन की जांच करने पर कोच नंबर सी-3 और सी-6 के शीशे पर पत्थरबाजी के निशान मिले थे. पूछताछ करने पर पता चला कि दोपहर करीब 1.20 बजे जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी, तब यार्ड में पहुंचने से पहले दोनों कोचों में पथराव किया गया.

पथराव की ऐसी ही एक घटना सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हुई थी. 1 जनवरी से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक दिन बाद सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास पत्थरबाजी हुई थी. इस पत्थरबाजी में कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई थी. 

Advertisement

बताया गया कि सोमवार शाम 5:50 बजे टी.एन.22302 वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑन ड्यूटी टी.ई पार्टी से सूचना मिली कि कोच नंबर-1 में पथराव हुआ. इसके बाद रेलवे पुलिस के चार कर्मचारियों को हथियार के साथ रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार रेल कर्मचारी आसिफ खान ने बताया- अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस इरादे से यह पत्थरबाजी की. रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की गहन जांच कराने के लिए कहा है.

यात्री रिंतू घोष ने इंडिया टुडे को बताया- 'बाहर से लोगों ने पथराव किया. यह चौंकाने वाला था. पत्थर लगने से कांच टूट गया. यह घटना ट्रेन के मालदा स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले हुई. शुक्र है कि पत्थर के टुकड़ों से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई लेकिन हम सहमे हुए हैं.'

सोमवार को हुए पथराव के बाद पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी लीडर शुभेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर एनआईए जांच की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. क्या यह उद्घाटन के दिन 'जय श्री राम' के नारों का बदला है? मैं पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय रेल से इस मामले में एनआईए को जांच सौंपने का आग्रह करता हूं.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी जिस गंगासागर मेले का उद्घाटन करने पहुंची थीं, वह 8 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा. ममता बनर्जी ने बुधवार को मेले की तैयारियों देखीं और गंगासागर में तीन स्थायी हेलीपैड का उद्घाटन भी किया. इन हेलीपैड का इस्तेमाल तीर्थयात्री और अन्य लोग करेंगे. इसके अलावा एयर एंबुलेंस के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement