scorecardresearch
 

बंगाल: बीजेपी के दो विधायकों की अभिषेक बनर्जी से मुलाकात, TMC में जाने की अटकलें

खबर है कि दो बीजेपी विधायक टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. इन दोनों विधायक ने अभिषेक बनर्जी से उनके ऑफिस में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि कोई डील फाइनल कर दी गई है.

Advertisement
X
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने काफी तेजी से अपना उभार किया है. 2019 का लोकसभा चुनाव रहा हो या फिर पिछला विधानसभा चुनाव, पार्टी ने जमीन पर अपनी स्थिति मजबूत की है. लेकिन अब खबर है कि दो बीजेपी विधायक टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. इन दोनों विधायक ने अभिषेक बनर्जी से उनके ऑफिस में मुलाकात की है. माना जा रहा है कि कोई डील फाइनल कर दी गई है.

Advertisement

अब कौन दो विधायक टीएमसी में जा सकते हैं, ये डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक विधायक तो वो है जिसने 2021 में ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन माना जा रहा है कि अब उनका बीजेपी से मोह भंग हो चुका है और फिर वे अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अब ये तमाम अटकलें उस समय की जा रही हैं कि जब अभिषेक बनर्जी कह चुके हैं कि उनके संपर्क में कई बीजेपी नेता हैं.

इस लिस्ट में वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने पहले टीएमसी छोड़कर ही बीजेपी का दामन थामा था. ऐसे में कई नेताओं की घर वापसी की कोशिश की जा सकती है. अभी तक बीजेपी ने इन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. टीएमसी भी औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी के अंदर ही खेल हो सकता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद ही कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया था. इस लिस्ट में बाबुल सुप्रियो से लेकर मुकुल रॉय तक का नाम शामिल है. अब ये लिस्ट आने वाले समय में और लंबी हो सकती है, टीएमसी तो ऐसे ही संकेत दे रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement