पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. बंगाल में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं. हावड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रास्ता बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. उत्तर हावड़ा के सलकिया चौरस्ता और बेलूर बाजार में कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन शुरू किए गए हैं.
दिलीप घोष पर हुए हमले और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ममता बनर्जी टीएमसी की मुख्यमंत्री की तरह बर्ताव कर रही हैं. ममता बनर्जी सिर्फ टीएमसी कार्यकर्ताओं की ही मुख्यमंत्री नहीं हैं.
भाटिया ने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद ममता बनर्जी अपनी भड़ास निकाल रही हैं. अबतक 115 बीजेपी कार्यकर्ताओंं की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कल ही पीएम मोदी ने बड़ा संदेश दिया था. पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ लोग लोकतांत्रिक तरीके से लड़ नहीं सकते हैं.
भाटिया ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम सब जानते है कि रोहिंग्या से आपका बहुत प्यार है और जो यहां के नागरिक हैं जिन पर आपके पार्टी के कार्यकर्ता हमला करते हैं आप चुप्पी क्यों साध लेती हैं? बीजेपी प्रवक्ता ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं कि कहीं उनकी सत्ता ना चली जाए. दुख की बात यह है कि ममता बनर्जी खुद संविधान को तार-तार कर रही हैं.
बता दें कि गुरुवार को दिलीप घोष मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. वापसी के दौरान जीजेएमएम (विमल गुरुंग गुट) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए. आरोप है कि जब काफिला गुजरने लगा तब जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान एक बीजेपी विधायक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.