पश्चिम बंगाल का चुनाव जीतकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर हैं. वो दिल्ली में पीएम से लेकर विपक्षी नेताओं से लगातार मिल रही हैं. ममता बनर्जी की दिल्ली में मेल-मुलाकात की क्रोनोलॉजी ऐसी है कि मंगलवार पहले वो हवाला कांड का खुलासा करने वाले पत्रकार विनीत नारायण और सियासत के चाणाक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर और कांग्रेस नेता कमलनाथ से मिलीं. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. वहीं, बुधवार को ममता विपक्षी नेताओं से मिलेंगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
बता दें कि ममता बनर्जी के नाम पर विपक्षी दलों की मोर्चाबंदी पहले भी हो चुकी है. कोलकाता में विपक्षी दलों का जमावड़ा भी हो चुका है, लेकिन आगे 2024 की बड़ी लड़ाई है. ममता बनर्जी जिसकी तैयारियों में अभी से जुटी हैं, क्योंकि वो भी जानती हैं कि 2019 में बीजेपी का बंगाल में किस कदर हल्ला बोला था. ऐसे में सियासी पलटवार नहीं हुआ तो बड़े नुकसान का खतरा है. इसीलिए ममता ने दिल्ली में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के साथ मेल-मिलाप शुरू किया है, जिसके लिए सियासी पिच प्रशांत किशोर पहले से तैयार करने में जुटे हैं.
ममता की विनीत नारायण से मुलाकात
बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी मंगलावर को पांच दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंचीं. ममता बनर्जी जैन हवाला केस का खुलासा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनीत नारायण से मिलीं. यह मुलाकात इसीलिए भी काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि ममता बनर्जी ने पिछले महीने ही बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हवाला कांड मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया था.
ममता ने कहा था कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं और उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले की चार्जशीट में था. ऐसे में मैंने उन्हें हटाने के लिए तीन बार लेटर भी लिखा. हालांकि, राज्यपाल धनखड़ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. ममता और राज्यपाल के बीच छत्तीस के आंकड़े हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि विनीत नारायण से मुलाकात के बहाने ममता ने राज्यपाल जगदीश धनखड़ मामले में सियासी संदेश देने की कोशिश की है.
प्रशांत किशोर और ममता के बीच बैठक
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेताओं से मिलने से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भेंट की. प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी के लिए काम किया था और चुनावी जंग फतह करने में अहम भूमिका अदा की थी. पिछले दिनों प्रशांत किशोर कई विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.
माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने बीते दिनों एनसीपी प्रमुख शरद पवार से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि ममता ने विपक्षी दलों से मिलने पहले प्रशांत किशोर के साथ बैठक कर सियासी माहौल को समझने की कवायद की है.
कमलनाथ-आनंद शर्मा से मिलीं ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच करीब 40 मिनट बैठक चली. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से साझे हित के मुद्दों पर बातचीत की. ममता ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से भी भेंट की. आनंद शर्मा यूथ कांग्रेस के जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो ममता बंगाल में यूथ कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं. ऐसे में ममता ने कांग्रेस के पुराने रिश्तों को दोबारा से खादी पानी देना शुरू कर दिया है.
कमलनाथ ने कहा कि ममता जी से मेरे पुराने रिश्ते हैं. उनकी बंगाल में हुई जीत ने देश को एक संदेश दिया है. ममता बनर्जी सच के साथ खड़ी हैं. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी कमलनाथ को दिल्ली स्थित टीएमसी के दफ्तर के बाहर तक छोड़ने भी आईं. वहीं, कमलनाथ ने कहा कि देश के मौजूदा हालात पर ममता बनर्जी से चर्चा हुई. इसके साथ ही महंगाई जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई.
बता दें कि ममता बनर्जी भी बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा तैयार करने पर सहमति जता चुकी हैं. इसके अलावा वे यह भी कह चुकी हैं कि कांग्रेस के बगैर कोई मोर्चा मुमकिन नहीं है. वहीं, कांग्रेस भी यह जाहिर कर चुकी है कि विपक्षी दलों के एकजुट होने का वक्त आ चुका है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'ममता में शक्ति है.' साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी कहा कि बीजेपी के विजयीरथ को रोकने के लिए एक समान सोच वाली पार्टियों को साथ आना चाहिए.
पीएम मोदी से ममता बनर्जी की भेंट
ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम चार बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से हमने कोरोना महामारी पर चर्चा की और अपने राज्य के लिए जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन की मांग की. ममता बनर्जी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को बताया कि बंगाल को कम वैक्सीन मिली, हमें और भी वैक्सीन की जरूरत है. ममता ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से पेगासास जासूसी मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.
हालांकि, दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक पहले ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने पेगासस मामले की न्यायिक जांच का ऐलान भी कर दिया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी से कहा कि तीसरी लहर से पहले सबको टीका लगना चाहिए. माना जा रहा है कि बंगाल चुनाव के बाद जिस तरह से केंद्र बनाम राज्य के बीच सियासी घमासान छिड़ा है, जिसके चलते यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
विपक्षी नेताओं से ममता की मुलाकात
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा बनर्जी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात होनी हैं. हालांकि, बनर्जी के राजधानी आगमन पर केजरीवाल उनसे मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार होने वाली बैठक को बेहद खास माना जा रहा है.
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की भी ममता बनर्जी से मुलाकात होनी है. यह मुलाकात अगर साकार रूप लेती है, तो सियासी अखाड़े में शक्ति का त्रिकोणीय नजारा होगा. ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पवार से तीन मुलाकातें हो चुकी हैं. पवार भी 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता के लिए जोर लगा रहे हैं. ऐसे में ममता और पवार की मुलाकात काफी अहम है.
सोनिया गांधी से मुलाकात पर निगाहें
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार शाम को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है, जिस पर सभी की निगाहें लगी हुई है. यह मुलाकात इसीलिए भी काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद हो रही हैं. ऐसे में सोनिया और ममता की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हाल ही में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. प्रशांत किशोर भी कह चुके हैं कि कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकता साकार नहीं होगी.