scorecardresearch
 

बंगाल: वैक्सीनेशन नीति को लेकर ममता का पीएम मोदी पर हमला, कहा- भाषण छोड़कर कुछ नहीं मिला

ममता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जिंदगी और मौत का खेल कर रही है. ममता ने कहा कि हम एक ही बात कहना चाहेंगे, हम मोदी साहब को हटाना चाहेंगे.

Advertisement
X
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • कहा- हम मोदी साहब को हटाना चाहते हैं

देश में कोरोना संकट के बीच वैक्सीन नीति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक दो करोड़ लोगों को टीका दिया है. पीएम से भाषण छोड़कर हमें कुछ नहीं मिला.

Advertisement

ममता ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार जिंदगी और मौत का खेल कर रही है.ममता ने कहा कि हम एक ही बात कहना चाहेंगे, हम मोदी साहब को हटाना चाहेंगे.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्रेडिट लेने के लिए इतने आतुर क्यों रहते हैं. बिहार में चुनाव से पहले वादा किया गया कि लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी लेकिन उसके बाद क्या हुआ? ममता ने कहा कि क्या अभियान चलाया जा रहा है, राज्य सरकारों के खिलाफ गंदा अभियान चलाया जा रहा है. ममता ने कहा कि पेेट्रोल, डीजल से लेकर हर चीज का दाम बढ़ रहा है. ऐसे कैसे चलेगा?

ममता बनर्जी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी मौजूद थे. राकेश टिकैत ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों को इतनी बड़ी जीत के लिए बधाई देता हूं. मैं यहां की सीएम ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं. हमें विपक्ष को मजबूत करने की जरूरत है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- बंगाल में खत्म नहीं हुआ ‘खेला‘, BJP में हलचल, TMC में वापसी को तैयार नेता!
 
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए हम बेहतर समन्वय की जरूरत है. ममता बनर्जी ने हमें समर्थन का आश्वसन दिया है. उन्होंने कहा कि हम ममता दीदी से आग्रह करने आए हैं कि आपने बड़े दुश्मन को हराया अब आप ऐसा मॉडल तैयार करें जिसे सब फॉलो करें. उन्होनें कहा कि ममता जी ने बंगाल को बचाया है अब हमें देश को बचाने की जरूरत है.

 

Advertisement
Advertisement